(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मध्यप्रदेश शासन, बिसाहूलाल सिंह का 26 अगस्त को अनूपपुर आगमन होगा। आप 31 अगस्त तक अनूपपुर के प्रवास में रहेंगे। इस दौरान मंत्री श्री सिंह अनूपपुर जिले में 25 करोड़ 44 लाख 97 हजार लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा 74 लाख 44 हजार रु. की लागत से निर्मित कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
भ्रमण कार्यक्रम के तहत मंत्री श्री सिंह का 26 अगस्त शाम 5 बजे अनूपपुर (जमुना) आगमन एवं रात्रि विश्राम रहेगा।
27 अगस्त का
भ्रमण कार्यक्रम
27 अगस्त प्रातः 11.00 बजे ग्राम परासी से ग्राम चोलना के लिए प्रस्थान एवं चोलना में 6 करोड़ 58 लाख 23 हजार रुपए की लागत से स्टोरेज बियर सिंचाई परियोजना चोलना का भूमि पूजन करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 02.00 बजे आप ग्राम कुकुरगोड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे एवं वहाँ 38 लाख की लागत से गौ-षाला भवन तथा 15-15 लाख की लागत से चेक डेम का भूमिपूजन करेंगे। आप दोपहर 03.00 बजे ग्राम जरियारी के लिए प्रस्थान करेंगे एवं जरियारी में 30 लाख रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का भूमिपूजन करेंगे। मंत्री श्री सिंह शाम 04.00 बजे बीड़ के लिए प्रस्थान करेंगे एवं बीड़ में 1 करोड़ 34 लाख 79 हजार की लागत से आवर्धन नल जल योजना का भूमिपूजन करेंगे। शाम 05.30 बजे बीड़ से परासी के लिए प्रस्थान एवं रात्रि विश्राम होगा।
28 अगस्त का
भ्रमण कार्यक्रम
28 अगस्त दोपहर 12.00 बजे श्री सिंह का ग्राम धनपुरी आगमन होगा। धनपुरी में 6 करोड़ 34 लाख 13 हजार की लागत का धनपुरी जलाषय का भूमिपूजन, दोपहर 03.30 बजे सोनमौहरी में 51 लाख रुपए मनरेगा मद से स्वीकृत नर्सरी निर्माण का भूमिपूजन एवं सोनमौहरी से छकडि़या से महुदा पहुँचमार्ग में 3 नग पुलिया निर्माण कार्य लागत 14 लाख 90 हजार, 14 लाख 90 हजार, 10 लाख रुपए का भूमि पूजन करेंगे। इसके पश्चात् शाम 04.30 बजे सोनमौहरी से ग्राम हर्री के लिए प्रस्थान एवं हर्री में 38 लाख की स्वीकृत गौ-षाला भवन का भूमिपूजन करेंगे। शाम 05.30 बजे परासी के लिए प्रस्थान एवं रात्रि विश्राम करेंगे।
29 अगस्त का
भ्रमण कार्यक्रम
मंत्री श्री सिंह 29 अगस्त दोपहर 12.00 बजे ग्राम कोलमी में 27 लाख 72 हजार की लागत से निर्मित गौषाला भवन, दोपहर 01.30 बजे ग्राम बकेली में 27 लाख 72 हजार की लागत से निर्मित गौषाला भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात् दोपहर 03.00 बजे अनूपपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 19 लाख रु. की लागत से निर्मित बाल संप्रेषण गृह का लोकार्पण करेंगे। आप शाम 05.30 बजे अनूपपुर से परासी के लिए प्रस्थान तथा रात्रि विश्राम करेंगे।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं वन मंत्री विजय शाह 30 एवं 31 अगस्त को संयुक्त रूप से जिले के प्रवास में रहेंगे जिसका विस्तृत कार्यक्रम बाद में प्रसारित किया जाएगा।
0 Comments