(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला चिकित्सालय अनूपपुर में गुरूवार की सुबह जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम अमगवॉ निवासी 16 वर्षीय युवक यज्ञनारायण पिता विक्रम केवट को मवेषी चराते समय पैर के तलवे में जहरीले सर्प काटने से गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया जो डियूटी डॉक्टर एवं स्टाफ के प्रयास से युवक खतरे से बाहर है,जिसका उपचार जारी है।
0 Comments