(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण जनता यूनियन शाखा अनूपपुर के आह्वान पर अनूपपुर वृत्त के सभी ठेका श्रमिकों की समस्याओं पर विचार विमर्श कर समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों से चर्चा करने के लिए विद्युत सब स्टेशन कोतमा रोड मे बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक मे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये जनता यूनियन के प्रांतीय सचिव जेपीएन शर्मा की अध्यक्षता, शाखा अध्यक्ष संतोष रैकवार, शाखा सचिव बृजेश कुमार तिवारी, प्रचार सचिव जुगल किशोर मौर्य की उपस्थिति मे संभाग के सभी ठेका श्रमिक उपस्थित रहे।
इन मुद्दों पर
हुई चर्चा
बैठक मे जनता यूनियन के प्रांतीय सचिव जेपीएन शर्मा ने कहा कि विद्युत विभाग मे कार्यरत ठेका श्रमिकों से विद्युत अधिकारियों के निर्देशन मे पूरा कार्य लिया जाता है जबकि ठेका श्रमिकों से ठेकेदार या कंपनी का प्रत्यक्ष रूप से कोई संबंध नही होता है। इस प्रक्रिया मे विद्युत विभाग को ठेका श्रमिकों को वेतन देने के अलावा लाखों रुपए का भुगतान ठेकेदारों को अनावश्यक रूप से किया जाता है जिससे विभाग को वित्तीय क्षति होती है। इस स्थिति मे ठेका श्रमिकों को विद्युत विभाग द्वारा स्वयं नियुक्त किया जाये तथा वेतन का भुगतान ठेकेदारों के माध्यम से न कराकर सीधे विद्युत विभाग द्वारा किया जाये। संविदा कर्मियों की तरह आउटसोर्स कर्मचारियों को भी एक निश्चित अवधि तक के लिए नियुक्त किये जाये जिससे कर्मचारी उस समय तक के लिए निश्चित होकर सुचारू रूप से विभाग का कार्य करते हुये जीवन निर्वाह कर सकें। चूंकि विद्युत विभाग के आउटसोर्स श्रमिकों का कार्य अन्य विभागों के श्रमिकों से भिन्न होता है। विद्युत विभाग मे कार्य करते हुये कभी भी आकस्मिक दुर्घटना घटती रहती है। ऐसी स्थिति मे विभाग द्वारा उन्हे कार्य से पृथक कर दिया जाता है तथा उपचार की कोई भी व्यवस्था विभाग द्वारा नही कराई जाती है जो सही नही है। जनता यूनियन के शाखा अध्यक्ष संतोष रैकवार ने मांग की है कि ऐसे दुर्घटनाग्रस्त श्रमिकों के उपचार की व्यवस्था के साथ ही उपचार के दौरान पीडित श्रमिक के वेतन की उपलब्धता सुनिश्चित करवाया जाये। पूर्व मे ठेका कंपनी द्वारा कर्मचारियों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने के एवज मे प्रति कर्मचारी 3 हजार रुपए डीडी के माध्यम से लिया गया था, लेकिन आज तक उन्हे सुरक्षा उपकरण प्रदान नही किया गया। शाखा सचिव बृजेश कुमार तिवारी ने विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मियों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराये जाने की मांग की है।
इन समस्याओं का
नही हो रहा निदान
बैठक मे ठेका श्रमिक मनोहर रौतेल ने बताया कि वह लगभग दो साल से वितरण केन्द्र अनूपपुर मे आउटसोर्स के माध्यम से कार्यरत है जिसे मई 2019 से सितंबर 2019 तक का वेतन भुगतान आज तक प्राप्त नही हुआ है जबकि इस दौरान मनोहर रौतेल कार्यालय मे उपस्थित होकर अधिकारियों के निर्देशन मे कार्य किया गया। इसी तरह सीताराम पटेल को भी अगस्त 19 का वेतन भुगतान नही मिला वही नर्मदा पटेल को भी मार्च 2020 का वेतन भुगतान अप्राप्त है। सूरज कुमार रौतेल भी कुछ इसी तरह की समस्याओं से जूझ रहा है, सूरज को जून व जुलाई 2020 का वेतन नही मिला है।
मंत्री से मुलाकात
कर सौंपेंगे ज्ञापन
जनता यूनियन के प्रचार सचिव जुगल किशोर मौर्य ने कहा कि आउटसोर्स कर्मियों की जायज विभिन्न मांगो को लेकर लोकप्रिय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह से मिलकर आउटसोर्स कर्मियों की विभिन्न मांगो को लेकर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपने पर विचार किया गया। इस दौरान प्रांतीय सचिव जेपीएन शर्मा ने कहा कि ठेका कर्मचारियों को विभाग द्वारा स्वयं नियुक्त न कर अनैतिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अन्य कंपनियों को ठेका दिया जा रहा है जिससे विभाग समेत आउटसोर्स कर्मियों को नुकसान ही हो रहा है।
0 Comments