Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जहर खाने,करेंट लगने से 2 युवको की मौत

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला मुख्यालय अनूपपुर में जहर खाने से उपचार दौरान ग्राम मौहरी थाना बिजुरी के एक युवक की उपचार दौरान मृत्यु हो
गई वही ग्राम बैरहनीटोला में घर के ऑगन में विद्युत तार जोड़ने के दौरान बिजली करेंट लगने से एक युवक की जिला चिकित्सालय पहुॅचने के पूर्व मृत्यु होने पर जिला चिकित्सालय पुलिस द्वारा प्रारंभिक कार्यवाही की गई। प्राप्त जानकारी अनुसार बिजुरी थाना अंतर्गत ग्राम मौहरी नि.28 वर्षीय युवक मनोज कुमार पिता मनीराम कोल जो विगत रात्रि घरेलू विवाद के कारण सब्जी में डालने वाली कीटनाषक दवाई को खाने पर गंभीर स्थिति में जिला चिकित्सालय में उपचार दौरान बुधवार की रात्रि मृत हो गया वही गुरूवार की सुबह कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ताराडाड़ के बैरहनीटोला नि.30 वर्षीय रामप्रसाद पिता सम्हारू कोल की घर के ऑगन में बिजली तार जोड़ते समय अचानक करेंट लगने,चिपके रहने पर पत्नी संखी बाई द्वारा तार को डण्डे से मारने पर गिरने से गंभीर स्थिति में जिला चिकित्सालय पहुॅचने पर डियूटी डॉक्टर द्वारा मृत बताने एवं जिला चिकि.पुलिस को सूचना देने पर मृतक के शव का पंचनामा,पी.एम. एवं साक्षियों के कथन लेकर प्रारंभिक जॉच की गई।

Post a Comment

0 Comments