(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) चित्रकूट से कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी से दो लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में दो व्यक्ति को अनूपपुर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को एक नाबालिग समेत एक लेबर कांट्रेक्टर को हिरासत में लेकर कब्जे से वह मोबाइल फोन जब्त किया है जिससे फोन किया गया था। दोनो आरोपियों को देर रात में सतना पुलिस को सौंप दिया। सतना पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार अपने साथ ले गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन ने बताया कि आरोपियों के बारे में सतना पुलिस को सूचना दी गई थी सतना पुलिस आरोपियों को अपने साथ ले गई है वहां ले जाकर उनसे पूछताछ करेगी। शुक्रवार की शाम चित्रकूट विधायक के कम्प्यूटर ऑपरेटर विजय चतुर्वेदी के पास फोन करने वाले ने खुद को शैलजा भाई बताते हुए दो लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर गोली चला देने की बात कहीं थी। इसके बाद दूसरा कॉल आरोपी ने विधायक के सहायक मुकंद को करते हुए फिर से रंगदारी मांगी थी। विधायक नीलांशु ने सतना एस.पी. रियाज इकबाल से इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद साइबर सेल की मदद से आरोपियों का लोकेशन अनूपपुर मिला। तब से ही लगातार मोबाइल फोन की लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा था। अनूपपुर कोतवाली पुलिस को जैसे ही लोकेशन मिली तो दो व्यक्तियों को अमरकंटक तिराहा से शनिवार को पकड़ कर हिरासत लिया।
0 Comments