Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

न्यायालय परिसर में किया गया वृक्षारोपण क्लीन एंड ग्रीन अभियान के अंतर्गत अभियोजन अधिकारियों द्वारा

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) महानिदेशक संचालक लोक अभियोजन म.प्र पुरषोत्तम शर्मा के द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में अभियोजन द्वारा वृक्षारोपण अभियान की शुरुवात कि गयी है । इसी कड़ी में जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरी के नेतृत्व में अभियोजन अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा न्यायालय परिसर अनूपपुर एवं रेउला एनर्जी प्लांट के पास स्थित रिक्त भूमि पर जाकर किया गया वृक्षारोपण। उक्त अवसर पर जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरी, अभियोजन अधिकारी सहित जिले के अन्य अभियोजन अधिकारी व अभियोजन स्टाफ व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अभियोजन के मीडिया प्रभारी राकेश पाण्डेय द्वारा बताया गया कि महानिदेशक संचालक लोक अभियोजन म.प्र पुरषोत्तम शर्मा के द्वारा समूचे प्रदेश में क्लीन एंड ग्रीन प्रॉसिक्यूशन अभियान कि शुरुवात कि गयी है। तथा समस्त अभियोजन अधिकारियों को अपने अपने स्तर पर वृक्षारोपण की शपथ दिलाई गयी है। इसी कड़ी में जिला अभियोजन अधिकारी अनूपपुर रामनरेश गिरी के नेतृत्व में अभियोजन अधिकारियों द्वारा जिला न्यायालय परिसर अनूपपुर एवं विभिन्न स्थानों पर जाकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपादित किया गया। जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरी द्वारा इस अभियान के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए विचार व्यक्त किया कि प्रकृति को सुरक्षित बनाए रखने में वृक्षों का महत्वपूर्ण योगदान है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए माननीय संचालक महोदय द्वारा क्लीन एंड ग्रीन प्रॉसिक्यूशन अभियान कि अभिनव पहल करते हुए सभी अभियोजन अधिकारियों को वृक्षारोपन हेतु प्रेरित किया है। इसी क्रम में इस अभियान कि शुरुवात करते हुए जिला अभियोजन कार्यालय अनूपपुर द्वारा वृक्षारोपण कि शुरुवात की गयी है। आपने यह भी बताया की यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments