Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

बेलिया फाटक के बगल की सुरक्षा जाली तोड़ते हुए बल्कर वाहन रेल पटरियों के बीच फंसा रेलवे का हुआ लंबा नुकसान

 
                 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) रविवार की सुबह तकरीबन 3.30 बजे जैतहरी रोड स्थित बेलिया फाटक में भारी भरकम तेज रफ्तार बल्कर वाहन (कैप्सूल) तेज रफ्तार में रेलवे फाटक क्रॉस करते समय गेटकीपर के रूम के पास सुरक्षा जाली को तोड़ते हुए पटरी पर फंस गया। जिससे रेल यातायात कई घंटों तक बाधित रहा । रेलवे पुलिस ने रेलवे नियमों के अनुसार प्रकरण दर्ज कर लिया है ।
इससे रेलवे को काफी लंबा नुकसान हुआ है। इसे किस्मत ही कहा जाएगा कि गेट कीपर का रूम बार-बार बच गया नहीं तो निश्चित ही जनहानि भी होती। कई घंटो तक बीच पटरी में ही कैप्सूल वाहन जाम रहा। सूचना के बाद रेलवे पुलिस पहुंची जहां उसे निकाल कर अन्यंत्र खडा करवाया गया। चर्चा में यह बात सामने आई थी बल्कर वाहन क्रमांक-एमपी-19-एचए-5964 रात्रि लगभग 3.30 बजे बेलिया फाटक के पास सामने से आ रही कार को बचाने के फेर में था। जब यह घटना घटित हुई। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि फाटक के पास रास्ता भी खराब है
और मोड भी है, फिर इतनी भारी भरकम वाहन ऐसे कैसे दुर्घटना का शिकार हो गया। जबकि जिस हिसाब से गाडी रेलवे ट्रैक के बीचो बीच फंसा है और सुरक्षा जाली को तोडते हुए जा घुसा है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वल्कर काफी तेज ही रहा होगा। पता चला है कि रेलवे ने प्रकरण कायम कर लिया है काफी लंबे समय तक रेल यातायात भी बाधित रहा।

Post a Comment

0 Comments