Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सुरक्षा मापदंडों को अपनाते हुए तत्काल प्रारंभ हो रेल रेलवे के प्राइवेट करण का होगा विरोध-मनीष श्रीवास्तव

   (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं मध्यप्रदेश राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि आज देश की आर्थिक,सामाजिक और राजनीतिक स्थिति अत्यधिक बुरी हालत में है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गलत नियत और नीतियों के कारण देश मे आज ये हालात हुए हैं।
उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं से भी मांग की है कि केवल चीन और कोरोना के मामलों पर इस मोदी सरकार पर लगातार चोट करते रहने भर से हम देश की जनता के दिल और दिमाग मे नही आ पायेंगे। आज आवश्यकता है मोदी सरकार के द्वारा रोजगार न देना,सरकारी उपक्रमों को एक के बाद एक बेचते जाना।
इन सबमें सबसे बड़ा मुद्दा है,कोरोना की आड़ में देश का सबसे बड़ा उद्योग रेलवे को भारी नुकसान पहुंचाने वाली मोदी सरकार द्वारा निरन्तर रेलवे की लाखों एकड़ जमीनों को बेचने के साथ ही देश के लगभग सभी बड़े रेलवे स्टेशनों को बेच देना,रेलवे की सैकड़ों ट्रेनों को प्राइवेट कर देना। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है रेलवे के संबंध में भारी विरोध का क्योकि देश की आम जनता के आवागमन का सबसे बड़ा लोकप्रिय साधन भी चार महीनों से बंद है। देशवासियों के लिये रेल सुविधाएं ,हवाई जहाज की तरह समस्त कोरोना सुरक्षा मापदण्डों को अपनाते हुए तत्काल प्रारम्भ होना चाहिये।

Post a Comment

0 Comments