(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पुलिस अधीक्षक एम.एल.सोलंकी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला यातायात प्रभारी श्रीमती श्वेता शर्मा जिले में सड़क दुर्घटना की रोकथाम और ओवरलोडिंग को लेकर सघन चेकिंग अभियान चला रही है। सोमवार को कोतमा रोड पर वाहन चेकिंग लगाई गई जिसमें विशेष रुप से ऑटो चालकों के लाइसेंस ,ऑटो का परमिट ,बीमा एवं फिटनेस आदि चेक किए गए । फोर व्हीलर वाहन के दस्तावेज, सीट बेल्ट आदि की चेकिंग की गई। दो पहिया वाहन चालकों के लाइसेंस गाड़ी का बीमा एवं बिना हेलमेट, तीन सवारी, ओवर स्पीड में बाइक चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। चेकिंग दौरान कई वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए समन शुल्क वसूल किया गया। इसके साथ ही वाहन चालकों को जिला यातायात प्रभारी श्रीमती श्वेता शर्मा द्वारा यातायात के नियम कानून की समझाइश भी दी गई। देखा जा रहा है कि अधिकांश लोग यातायात के नियमों को तोड़ने से बाज नहीं आते। पुलिस गाड़ियां रोककर चेकिंग करती है तो लोग बिना जुर्माना वसूले छोड़ने के लिए हाथ जोड़ते या फिर धौंस जमाने लगते हैं एवं राजनीतिक दबाव डलवाते हैं। जबकि जरूरत सभ्य और जिम्मेदार नागरिक बनकर नियमों का पालन करने की है। लेकिन ऐसा कोई नहीं करते। आज विश्व सहित पूरे भारत में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है उसके बावजूद भी बार-बार समझाइश के बाद भी लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। जिससे महामारी का प्रकोप लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। जिला यातायात प्रभारी श्रीमती श्वेता शर्मा ने सभी से अपील की है कि आप अकेले नहीं हैं आपके साथ आपका परिवार है उसके लिए आप लोग नियम कानून का अवश्य पालन करें।
0 Comments