Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शिवराज ने कोरोना को लेकर खिल्ली उड़ाई -राजेन्द्र मिश्रा पुराने सर्किट हाउस में उपचुनाव को लेकर पत्रकार वार्ता संपन्न

               (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) विधानसभा के उप चुनाव की तैयारियों को लेकर अनूपपुर पहुँचे कांग्रेश के प्रदेश महामंत्री व स्वर्गीय अर्जुन सिंह के मध्यप्रदेश शासन काल में मंत्री रहे राजेंद्र मिश्रा ने व जिला काँग्रेस कमेटी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी ने 21 जुलाई मंगलवार को पुराने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता की । इस दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र मिश्रा कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज कोरोना को लेकर विधानसभा स्थगित करवाने के लिए सभी दलों के विधयकों की बैठक बुलवाते है। जब कोरोना संक्रमण प्रदेश में आया था और तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ से विधानसभा की स्थिति को स्थगित करने की बात की थी तो यही शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना को लेकर खिल्ली उड़ाई थी और अब खुद विधानसभा स्थगित करवा रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि वह अनुपपुर विधानसभा क्षेत्र में मण्डलम की बैठक व तैयारियो को देखने के लिए आये है।अभी हमको लड़ना चाहिए था कोरोना से लेकिन अभी हम दूसरे चीजो से लड़ रहे है। दिन पे दिन कोरोना बढ़ता जा रहा है देश परेशान है। मध्यप्रदेश की सरकार द्ववारा संडे को लॉक डॉउन किया जाता है पर शराब की दुकान खुली रहती है। देश के प्रधानमंत्री कह रहे है कि चीन का कब्जा नही है फिर भी 20 लोगो का गला उतार दिया गया। राहुल गांधी देश मे अकेले व्यक्ति है जो विरोध कर रहे है।
खरीद फरोख्त कर 
बनाई गई सरकार 
भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए श्री मिश्रा ने यह भी कहा कि खरीद फरोख्त कर कई राज्यो की सरकार गिरा दिया गया। उन्होंने मंत्री बिसाहूलाल की और इसारा करते हुए कहा कि अनादि काल से खाटाऊ और बिकाऊ का काम हुआ है जो लोग खाटाऊ होते है वह बिकेंगे ही ।
जनता सवाल करेगी जिन्हें
5 वर्ष के लिए चुना था 
श्री मिश्रा ने यह भी कहा कि जनता उन लोगो से सवाल करेगी जिनको 5 साल के लिए चुन कर भेजा था की कौन सी ऐसी स्थित हुई जो 2 साल के अंदर चुनाव हो रहा है। कमलनाथ की सरकार में जनता के हर काम हो रहे थे चाहे किसानों के कर्ज माफ वाले काम हो या अन्य काम हो लोगो ने कांग्रेश पर अर्नगल आरोप लगा कर ये लोग बिक गए।
शासकीय मशीनरी 
का इस्तेमाल
प्रेस वार्ता के दौरान श्री मिश्रा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा की भाजपा चुनाव के आखिरी 5 -6 दिनों के लिए मैदान में आती हैं । शासकीय मशीनरी का इस्तेमाल करती है और सभी शासकीय विभागों का इस्तेमाल चुनाव जीतने के लिए करती है। प्रेस वार्ता के दौरान वासुदेव चटर्जी एडवोकेट, उमेश राय एडवोकेट, तोहित खान, रियाज खान, नाजिर अहमद, नजीर अहमद, सतेंद्र दुबे ,बाबा खान आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments