Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अंधी हत्या का 12 घंटे के अंदर अनूपपुर पुलिस ने किया खुलासा अनैतिक संबंध हत्या का कारण

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पुलिस अधीक्षक एम.एल.सोलंकी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल के दिशा निर्देशन में कोतवाली टी.आई. नरेंद्र पाल अपने दल बल के साथ अंधी हत्या के खुलासा मात्र 12 घंटे में कर मृतक की पत्नी एवं उसके देवर को सीखचो के भीतर भेज दिया। घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए जानकारी दी कि दिनांक 30/07/2020 के सुबह पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई कि बिजौडी से छुलकारी आम रोड पर एक एक्सीडेंट हुआ है जिसमे एक व्यक्ति मृत अवस्था मे रोड के किनारे पडा हुआ है। सूचना तस्दीक पर सउनि सुरेश अहिरवार मौके पर पहुचे तथा मर्ग कार्यवाही प्रारंभ किये। मर्ग जांच तथा पी एम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हुआ रामजी राठौर पिता रामधीन राठौर उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम महुदा थाना जैतहरी की गला घोंटकर हत्या की गई है। जांच पर अप.क्र. 299/2020 धारा 302. 201 ताहि
कायम किया जाकर विवेचना की गई। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय के निर्देशन मे मामले की विवेचना की गई जो यह तथ्य सामने आया कि मृतक रामजी राठौर की पत्नी उर्मिला राठौर के उसके रिस्ते के देवर मुकेश राठौर निवासी पसला के साथ अनैतिक संबध थे। इन्ही संबधो के चलते उर्मिला राठौर तथा मुकेश राठौर ने रामजी राठौर की हत्या करने की साजिश रची तथा योजनाबद्ध तरीके से उर्मिला राठौर ने ईलाज के बहाने दिनांक 29/07/2020 के रात्रि 10 बजे रामजी राठौर को अपने घर ग्राम महुदा से ग्राम पसला के लिये रवाना किया । तथा उसे योजना के मुताबिक झाड फूंक के लिये चावल रखा दिये। आरोपी मुकेश राठौर लोहे की राड और गमछा लेकर बिजौडी छुलकारी मार्ग पर बैठ गया। रात करीब 11.30 बजे जब रामजी राठौर आया तो मुकेश ने उसे रास्ते मे रोक लिया और कहा झाड फूंक के लिये चावल को घिस लो तो रामजी चावल को लेकर रोड पर घिसने लगा। तभी पीछे से मुकेश ने लोहे कि राड रामजी के सर पर मारी रामजी जमीन मे गिर पडा। तब मुकेश ने मफलर से रामजी का गला कसकर उसकी हत्या कर दी। तथा घटना को एक्सीडेट का रुप देकर मोटर सायकल को मृतक के उपर पटक दिया। मामले में पुलिस द्वारा आरोपी मुकेश राठौर तथा उर्मिला राठौर को गिरफ्तार कर लिया है तथा घटना में प्रयुक्त लोहे की राड एव मफलर भी जप्त किया गया है । कोतवाली पुलिस की ओर से निरी.नरेन्द्र पाल, उपनिरी,अजय कुमार बैगा, सउनि सुरेश अहिरवार, सउनि अकबर खान, के द्वारा 12 घंटे के भीतर उक्त अंधी हत्या का खुलासा किया गया है। समस्त टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ईनाम दिये जाने की घोषणा की गई है।

Post a Comment

0 Comments