Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पार्टी के दिशा निर्देशों का पालन करूंगा अगर उम्मीदवार बना तो विधानसभा सीट अनूपपुर होगी कांग्रेस के पाले में राजीव सिंह

               (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) 15 माह में कांग्रेस की सरकार के पदच्युत होने पर विधानसभा उपचुनाव की स्थिति निर्मित हो गई । क्योंकि कांग्रेश के लिए कार्य करने वाले पूर्व विधायक बिसाहूलाल सिंह के कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र देकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने से उप चुनाव की स्थिति निर्मित हो गई है।  युवा नेता राजीव सिंह ने कहा कि मेरी राजनीतिक पृष्ठभूमि अगर देखी जाए तो मैं पुश्तैनी कांग्रेसी हूं। मेरे दादाजी स्वर्गीय समय लाल सिंह आजीवन कांग्रेश पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य किए हैं और उनके आशीर्वाद से मैं भी अपने छात्र जीवन से कांग्रेस पार्टी के लिए हमेशा न्योछावर रहते हुए कार्य किया है।  राजीव सिंह ने कहा कि वर्तमान में वे मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के जिला महासचिव पद पर कार्यरत हैं।  उन्होंने छात्र संघ के चुनाव, विधानसभा में टीम बनाकर चुनाव ,लोकसभा चुनाव में टीम बनाकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी तो निभाई ही है।  इसके अलावा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में प्रतिनिधित्व कर महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। आदिवासियों के मध्य रहकर भी कार्य किया है। यही नहीं मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद में संगठन मंत्री के रूप में रहकर भी काम किया है। छात्र जीवन में एनसीसी के राज्य स्तरीय कैंपों में लगातार चार वर्षो तक प्रतिभागी रहने का अवसर भी इन्हें मिला एवं बेस्ट कैडेट के रूप में सम्मानित भी हो चुके है।  जिला एवं राज्य स्तरीय क्रिकेट एवं वॉलीबॉल खेलने का मौका मिला। इन्होंने बीएससी भूगर्भ विज्ञान से उत्तीर्ण किया है एवं एआईपीएमटी नीट मे भी क्वालीफाई रहे। छात्र जीवन में जबलपुर में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में सेमेस्टर सिस्टम के खिलाफ राज्यपाल के सामने आंदोलन करने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई। कांग्रेस पार्टी को अपनी जिम्मेदारी जहां की ली वहां लीड ही दिलाई। कई ग्राम पंचायतों में अपनी जिम्मेदारी मानते हुए संघर्ष कर के जनहित के कार्य कराए मूलभूत सुविधाएं दिलाई मुआवजा के लिए लड़ाई कर मुआवजा दिलाया। सामाजिक कार्यों एवं समाज में इनका छात्र जीवन से महत्वपूर्ण योगदान भी रहा। आदिवासी समाज ने इनको जिम्मेदारी दी जिसका निर्वाहन भी इन्होंने संगठन के लिए किया। कांग्रेस के आईटी सेल में भी काम करने का अनुभव इनको है छात्रों एवं युवाओं की अच्छे लंबी फौज अनूपपुर विधानसभा ही नहीं पूरे जिले में है। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद भी इनके साथ है। युवा नेता राजीव सिंह ने कहा कि वे हाईकमान के पास विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर से टिकट की मांग इस विश्वास के साथ करेंगे कि कांग्रेस की झोली में ही अनूपपुर विधानसभा की सीट जाएगी। इसके लिए सभी मिलकर कांग्रेस पार्टी को विजय श्री दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का जो निर्देश प्राप्त होगा उसी निर्देशों के अनुरूप वह कार्य करेंगे जब तक जीवन है कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments