(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर विकास की ओर अग्रसर होता शासकीय महाविद्यालय जैतहरी के प्राचार्य डॉ. आर. एस. वाटे के अथक प्रयासों से एक और नवीन उपलब्धि हासिल होने इस महाविद्यालय को जा रही है। इस महाविद्यालय द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को महाविद्यालय में ऑनलाइन नेशनल लेवल क्विज विश्व पर्यावरण दिवस 2020 का आयोजन किया जा रहा है । जहां जिले के बड़े-बड़े महाविद्यालय ऐसे कार्यों में पीछे हैं। वही महाविद्यालय के प्राचार्य श्री वाटे द्वारा महाविद्यालय में एसे कार्य आयोजित कर महाविद्यालय का नाम देश प्रदेश मे कर रहे है। इस नवीन छोटे से महाविद्यालय दिन प्रतिदिन विकास की ओर अग्रसर है।
मिलेगा प्रमाण पत्र
महाविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को महाविद्यालय में ऑनलाइन नेशनल लेवल क्विज विश्व पर्यावरण दिवस 2020 का आयोजन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 75% से अधिक करने पर ही उन्हें महाविद्यालय की तरफ से ई सर्टिफिकेट ईमेल के माध्यम से प्रदान किया जाएगा । क्विज में भाग लेने की अंतिम तिथि 5 जून है।
0 Comments