(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्थानीय एवं जिला प्रशासन को सचेत किया है कि प्रशासन भेदभाव पूर्ण नीति अपनाना बंद कर दे अन्यथा जिला कांग्रेस कमेटी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी । उन्होंने कहा कि गत दिनों उपखंड मजिस्ट्रेट अनूपपुर द्वारा सोशल मीडिया एवं दूरभाष से प्राप्त जानकारी के आधार पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को नोटिस देना दुर्भावनापूर्ण है। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रचारक आकर बैठके ले रहे हैं जिसकी भी शिकायत सोशल मीडिया एवं लोगों द्वारा जिला प्रशासन को की गई। लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई और वही सोशल मीडिया एवं दूरभाष पर प्राप्त जानकारी के आधार पर कांग्रेस को नोटिस देना प्रशासन के भेदभाव पूर्ण नीति को दर्शाता है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनके साथ पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को एवं कोतमा विधायक सुनील सराफ की उपस्थिति में कलेक्टर को एक ज्ञापन भाजपा की बैठक के संबंध में दिया गया था जिसमें जिले के बाहर के लोग आकर सम्मिलित हुए थे उसके फोटो भी उपलब्ध कराए थे । उस पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई न करते हुए कांग्रेस को सोशल मीडिया एवं दूरभाष से प्राप्त जानकारी के आधार पर नोटिस भेजा है जो प्रशासन की भेदभाव पूर्ण नीति को दर्शाता है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने स्थानीय एवं जिला प्रशासन को सचेत किया है की भेदभाव पूर्ण नीति को जिला प्रशासन त्याग कर ईमानदारी से कार्य करें और शिकायतों की जांच कर कार्यवाही भी करें । अन्यथा जिला कांग्रेस कमेटी प्रशासन की भेदभाव नीति के खिलाफ उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
0 Comments