(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) लगभग 2 महीने से ज्यादा बंद पड़ी ट्रेनें धीरे धीरे पटरी पर दौड़ सकती हैं । पता चला है कि बिलासपुर रेलवे मंडल एवं जोन ने रेलवे बोर्ड को कुछ ट्रेनों को लेकर प्रस्ताव प्रेषित किया है। अगर रेल बोर्ड उस प्रस्ताव पर मोहर लगा देता है तो स्पेशल ट्रेन के रूप में ट्रेनें पटरी पर दौड़ सकती हैं। यह भी पता चला है कि स्पेशल ट्रेनें छोटे-छोटे स्टेशनों पर फिलहाल नहीं रुकेगी। इन ट्रेनों के जनरल डिब्बे में भी सीट का भी रिजर्वेशन होगा। स्पेशल ट्रेनों का फेयर सामान्य ट्रेनों की तरह ही रहेगा लेकिन कोविड-19 को लेकर जो नियम बनाए गए हैं उसका पालन हर रेल यात्री को करना अनिवार्य होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन एवं सी.आई.सी. रेल सेक्शन के लिए जिन ट्रेनों का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है
उसमें प्रमुख ट्रेनें हैं-
ट्रेन नंबर 12823/12824 दुर्ग निजामुद्दीन दुर्ग छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12549/12550 दुर्ग जम्मू तवी दुर्ग एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12853/12854 दुर्ग भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18241/18242 दुर्ग अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18213/18214 दुर्ग अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस ,ट्रेन नंबर 18201/18202 दुर्ग नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18234/18233 बिलासपुर इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18247/18248 बिलासपुर रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 15159/15160 दुर्ग छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12535/12536 रायपुर लखनऊ रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 58701/58702 अंबिकापुर शहडोल अंबिकापुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 58219/58220 बिलासपुर चिरमिरी बिलासपुर एक्सप्रेस, वहीं अन्य रेल मंडलों द्वारा इस मार्ग के लिए जिस ट्रेन का प्रस्ताव भेजा गया है उसमें 18235/18236 भोपाल बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 51753/51754 रीवा चिरमिरी रीवा एक्सप्रेस के नाम शामिल हैं। अगर रेलवे बोर्ड द्वारा इन ट्रेनों को हरी झंडी दे दी गई तो यह सभी ट्रेन स्पेशल ट्रेन के रूप में एक्सप्रेस वनकर चलेंगी।
0 Comments