(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने कहा की जबसे प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार सत्तारूढ़ हुई है विद्युत का रोना फिर से चालू हो गया। उन्होंने कहा कि अब तो हाल यह है कि बिजली के करंट से ज्यादा बिजली का बिल लोगों को झटका दे रहा है। भाजपा की सरकार आते ही गावों में अघोषित बिजली गोल होने लगी है। 15माह की कांग्रेस सरकार में 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली दिया जा रहा था लेकिन छल बल कपट से मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ हुई भाजपा की सरकार के आते ही घोषणा लोक लुभावने भाषण चालू हो गए। जिसका नतीजा भी देखने को मिलने लगा । कांग्रेस की सरकार जाते ही बिजली के बिल ने करंट मारना चालू कर दिया जिससे हर वर्ग त्रस्त है । शहरी क्षेत्र के साथ ही गावों में शाम होते ही आथी तुफान के नाम पर अघोषित बिजली कटौती चालू हो गई। पुष्पराजगढ तहसील मुख्यालय राजेंद्रगाम मे प्रतिदिन रात्रि में 1 से 2 घंटे विद्युत सप्लाई बंद रहती है। दमेहडी अन्तर्गत आने वाले गावों में हमेशा लाइट गोल रहती है। इसी प्रकार बेनीवारी सब स्टेशन का हाल है वहीआज भी कईं गाव विधुत विहीन है। जंगल पहाड़ो मे निवास कर जीवन यापन करने वाले जनजातीय समुदाय को बिजली के प्रकाश नही पहुँच सका है। मेरे द्वारा भाजपा सरकार से विधानसभा प्रश्न के माध्यम से अनुरोध किया गया था परंतु गांव वासी आज भी बिजली की राह देख रहे हैं । जनता का आशीर्वाद कांग्रेश को मिला था पर कांग्रेश को किसी डायन की नजर निगल गई है जो वर्तमान मैं महसूस हो रही है । देखा जा रहा है कि एक और कोरोना वायरस के चलते केंद्र की सरकार ने लापरवाही कर इस रोग को बढ़ावा देने का काम किया काफी संख्या में मजदूर मर गए। लोगों के सामने खाने की समस्या पैदा हो गई काफी लोग भूख से भी मर गए। कुछ रेल पटरी का शिकार हो गए तो कुछ एक्सीडेंट में मर गए। लागडाउन से हर किसी की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही।
0 Comments