(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) नगर परिषद जैतहरी मे जब से नप. अध्यक्ष के रूप में श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला ने कार्यभार ग्रहण किया है एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी के रूप में राममिलन तिवारी ने कार्यभार संभाला है जब से जैतहरी नगर परिषद उत्तरोत्तर विकास पथ की ओर अग्रसर है। नपाध्यक्ष ने जिन वादों के साथ नगर परिषद की कमान संभाली थी उन वादों पर अब वह शत प्रतिशत खड़ी उतर रही है। यही नहीं लोगों की समस्याओं को भी सुनकर उनका समाधान करा रही है। लाकडाउन में सभी जरूरतमंदों को भोजन की व्यवस्था कराने में अहम भूमिका निभाई किसी को भूखे रहने की नौबत नहीं आई। नपाध्यक्ष के सामने जो भी समस्या आई उसका त्वरित समाधान भी कराया गया। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 1 लहरपुर मार्ग सीसी रोड निर्माण कार्य 4.68 लाख , सामुदायिक भवन निर्माण 43.26 लाख, वार्ड क्रमांक 3 मुक्तिधाम में बाउंड्री वाल निर्माण 6.99 लाख ,वार्ड क्रमांक 4 से 12 तक बंजारी तालाब के मेड से होते हुए सीसी रोड निर्माण 10.24 लाख ,वार्ड क्रमांक 6 देवी पार्क में पेवर ब्लॉक लगाए जाने का कार्य 5.36 लाख ,वार्ड क्रमांक 7 पुराने कांजी हाउस की रिक्त भूमि में शॉपिंग कांप्लेक्स का निर्माण कार्य 40.26 लाख ,वार्ड क्रमांक 8 मुल्लाजी के घर के पीछे आरसीसी नाली निर्माण कार्य 1.27 लाख, वार्ड क्रमांक 9 पानी टंकी कैंपस में बाउंड्री वाल निर्माण कार्य 3.33 लाख, वार्ड क्रमांक 10 हॉस्पिटल में एमपीईबी ऑफिस तक सड़क के किनारे पेवर ब्लॉक लगाए जाने का कार्य 4.10 लाख ,वार्ड क्रमांक 10 मुक्तिधाम में पेवर ब्लॉक लगाए जाने का कार्य 3.70 लाख ,वार्ड क्रमांक 11 शंकर के घर से बूचड के घर तक आरसीसी नाली निर्माण 5.61 लाख, इसके साथ ही शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त हाल का निर्माण 17.42 लाख के निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। जिससे आने वाले समय में नगर परिषद जैतहरी विकास के नए आयाम प्रस्तुत करेगी।
0 Comments