(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवाभारती ,जिला इकाई अनूपपुर द्वारा नारद जयंती के पावन अवसर पर वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया
गया। इसके साथ ही सभी पत्रकारों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की गयी। नारद जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष पत्रकारों के साथ विचारगोष्ठी, सम्मान समारोह जैसा आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा किया जाता रहा है। इस वर्ष कोरोना संकट के कारण सार्वजनिक आयोजन ना करने का निर्णय लिया गया।
गया। इसके साथ ही सभी पत्रकारों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की गयी। नारद जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष पत्रकारों के साथ विचारगोष्ठी, सम्मान समारोह जैसा आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा किया जाता रहा है। इस वर्ष कोरोना संकट के कारण सार्वजनिक आयोजन ना करने का निर्णय लिया गया।
नगर संघ चालक विवेक बियाणी, डा. एस. के. गुप्ता , दिलीप तिवारी ने जिले के वरिष्ठ पत्रकार मनोज द्विवेदी ,संपादक , दैनिक कीर्तिक्रांति, अरविन्द बियाणी दैनिक समय, रामचन्द्र नायडू नई दुनिया, राजेश शुक्ला हिन्दुस्तान समाचार, राजन सिंह पत्रिका, मुकेश मिश्रा दैनिक भास्कर, मनोज शुक्ला हरिभूमि, अजीत मिश्रा दूरदर्शन, चैतन्य मिश्रा नवभारत, बीजू थामस स्वतंत्र पत्रकार, वीरेन्द्र सिंह जी के साथ अन्य लोगों का सभी के निवास / कार्यालय जा कर सार्वजनिक अभिनन्दन किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेशिंग के साथ अन्य सावधानियां रखी गयीं। कुछ अन्य वरिष्ठ पत्रकारों से संपर्क ना हो पाने के कारण आगामी किसी आयोजन में उनका अभिनन्दन करने की योजना बनाई गयी है।
इस अवसर पर श्री बियाणी ने कहा कि पत्रकारिता जब कठिन दौर से गुजर रही हो, अनूपपुर जिले के सम्मानित वरिष्ठ पत्रकारों ने बखूबी अपने दायित्वों का निर्वाहन किया है। कोरोना के संक्रमण काल में लाकडाऊन के दॊरान जिला मुख्यालय के पत्रकारों ने कल्याणकारी कार्यों में बढ चढ कर सकारात्मक हिस्सा लिया है। प्रवासी मजदूरों की सहायता हो या गाँव से आने वाली समस्या मूलक सूचनाएं पत्रकारों ने उसे दूर करने का हर संभव सफल प्रयास किया है। सेवाभारती अनूपपुर इकाई सभी पत्रकार बन्धुओं का हृदय से अभिनन्दन, वन्दन करती है। डा. एस. के. गुप्ता ने इस दौरान सभी पत्रकारों की थर्मल स्क्रीनिंग की।
0 Comments