(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) प्रेस पत्रकार कर्मचारी कल्याण संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डल्लू कुमार सोनी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष विजय पाटीदार व प्रदेश सचिव अंजनी कुमार शास्त्री ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर पत्रकारों के हित में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि जिस तरह महामारी बदहाली कोरोना जैसे महामारी में मध्यप्रदेश में जिस तरह अपनी जान जोखिम में डालकर पत्रकार पल-पल की खबर प्रकाशित कर जन-जन के लिए समाचार के माध्यम से आईना दिखाने का काम कर रहा है। साथ ही घर बैठे आमजन देश दुनिया की खबरों को पूरी तरह से देश एवं पाठको को पढ़ा रहे है और सुन रहे हैं। पत्रकार आज जिस तरह संकट में जूझ रहा है वह किसी से कह नहीं रहा है और यह किसी से छुपा नहीं है कि आज पत्रकारों की जो हालत मध्यप्रदेश में है यह मुख्यमंत्री से छुपी नहीं है। जो लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में रहकर जन जन के लिए खबरों को सजोकर जन जन तक पहुंचा रहा है और अपने जान को जोखिम में डालकर जन जन के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है। ऐसे हालत में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को मध्यप्रदेश के पत्रकारों को एसी हलात में मुख्यमंत्री जी को सुध लेनी होगी कि पत्रकार आज इस महामारी के दौर में जिस तरह के संकट से जूझ रहा है यह भली-भांति हर किसी को पता है। आज ऐसे हालत में हर पत्रकारों को कम से कम उनके गुजर-बसर हेतु सरकार उन्हें राहत पैकेज दे।
प्रेस पत्रकार कर्मचारी कल्याण संघ ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से जो मांग की है उसमें प्रमुख जनसंपर्क संचनालय द्वारा प्रदर्शन विज्ञापन 2019 से जारी नहीं हुए जो जारी किए जाएं ,ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के पत्रकारों को छह माह हेतु राशन किट आवंटित कराया जाए, मध्यप्रदेश के पत्रकारों को बिजली बिल 6 माह का माफ किया जाए का, भवन कर एवं जल कर नगरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिल माफ किया जाए, भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकारों द्वारा अभी तक प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में स्थापित पत्रकारों को कोई भी राहत पैकेज की घोषणा नहीं की गई इस महामारी के समय में प्रत्येक पत्रकारों को 20 – 20 हजार रुपए की की सहायता प्रदान की जाए, शहरी एवं मैदानी क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों को करोना वारियर्स के रूप में शामिल किया जाए तथा उनकी मृत्यु होंने पर उनके परिवार के परवरिस के लिए 50 लाख रुपए प्रदान किए जाएं की मांग की गई है।
0 Comments