Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जब शराब की दुकानें सोशल डिस्टेंस से खोली जा सकती हैं तो मंदिरों के दर्शन भी सोशल डिस्टेंस से हो सकते हैं -फुंदेलाल

                (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के
लोकप्रिय विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही सरकारें अपने-अपने स्थल पर पूरी तरह से विफल हैं। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश में जब शराब दुकानें खुल सकती हैं और सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए उसकी बिक्री कराई जा सकती है तो मंदिरों में धर्मावलंबियों को सोशल डिस्टेंस में दर्शन क्यों नहीं कराया जा सकता? उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकारों को तत्काल मंदिरों के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाने चाहिए और सोशल डिस्टेंस में दर्शन लाभ दिलाना चाहिए। पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को मां नर्मदा जी के उद्गम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा जी का दर्शन प्राप्त कर अपने क्षेत्र वासियों के लिए मां नर्मदा के समस्त भक्तों के लिए पूजा अर्चना कर विश्व में शांति का माहौल व्याप्त हो ऐसी प्रार्थना की। साथ ही साथ अमरकंटक में
हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण माननीय विधायक जी द्वारा किया गया। मध्यप्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए विधायक जी ने कहा कि जिस तरीके से मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने मदिरा की दुकानें खुलवा दी लेकिन मां नर्मदा जी की मंदिर कपाट आज दिनांक तक नहीं खुलवा पाई। जिस तरीके से शराब की दुकान में सोशल डिस्टेंस का पालन कर शराब खरीदा जा सकता है तो क्यों ना मां नर्मदा जी का भी दर्शन सोशल डिस्टेंस का पालन कर प्राप्त किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments