Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मास्क और सैनिटाइजर बेचने के नाम पर ठगी से बचाव हेतु पुलिस अधीक्षक ने जारी की एडवाईजरी

             (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) लॉकडाउन के दौरान यह देखने में आ रहा है, कि सायबर अपराधी ब्रांडेड मास्क एवं सैनिटाईज़र कम कीमत में बेचने के नाम पर ठगी को अंजाम दे रहे है। उक्त ठगी की गतिविधियों से आम जनो को सावधान करने हेतु पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा द्वारा एडवाईज़री ज़ारी की गयी है।

ज़ारी एडवाईज़री में यह बताया गया है कि ठग मास्क और सैनिटाइजर के आकर्षित फोटो भेज कर देते है ग्राहक को प्रलोभन । अपराधी ग्राहक का विश्वास पाने हेतू फर्जी जीएसटी सर्टिफ़िकेट का उपयोग करते है । ठगो द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से मैनूफैक्चरिंग कम्पनी की मान्यता हेतू फर्जी प्रमाण पत्र भेजे जाते है। ठगो द्वारा ग्राहकों से फास्ट डिलीवरी प्राप्त करने हेतू खाते मे एडवान्स पेमेन्ट जमा करने का दबाव बनाया जाता है। इस प्रकार की ठगी करने के लिए निम्न मोबाइल नंबरो का उपयोग किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई है, 8420165332, 7044164286, 8739958623 जिन पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।पुलिस अधीक्षक श्रीमती केरकेट्टा ने सभी आम जनो से अपील की है कि इस तरह के अपराध से बचने के लिये रहे सतर्क रहें एवं अज्ञात व्यक्ति से क्रय-विक्रय के दौरान सामान प्राप्त होने पर ही पेमेन्ट करें (कैश ऑन डिलीवरी) । अज्ञात व्यक्तियो की बातो पर तत्काल विश्वास कर व्यापार ना करें । अज्ञात कंपनी के खातो मे बिना जांच पड़ताल के रूपये जमा ना करें।अगर किसी नागरिक को इस प्रकार ठगी की जानकारी प्राप्त होती है तो वे तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम अनूपपुर के नम्बर 07659-222534 एवं मोबाइल नंबर 7049101013 पर तुरंत सूचित करें।

Post a Comment

0 Comments