Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

लॉकडाउन चचाई कोरोना वालेन्टियरों का योगदान रहा अतुलनीय समाजसेवियों ने भी मानव सेवा में खूब बटाया हांथ

                     (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
ऊर्जा नगरी चचाई  सेवा भाव के लिये पहले से अपनी एक अलग पहचान के लिये जानी जाती रही है,इस वैश्विक महामारी कोरोना काल के लॉक डाउन के दौरान चचाई के युवाओं की टोली ने आस-पास क्षेत्र के दिन-हीन निराश्रित व असहाय ,दिव्यांगजनो और गरीब मजदूरों के साथ एक राज्य से दूसरे राज्यों को जाने वाले राहगीरों को दोनों पहर पका हुआ भोजन करा अपने मानव धर्म का पालन किया,जिसकी प्रशासन व गणमान्य नागरिकों ने खुले मन से प्रशंसा की।
अनूपपुर (अंचलधारा) चचाई वैश्विक महामारी कोरोना को फैलने से रोकने के लिये देश भर में किये गये लाकडाउन के दौरान उनके सामने संकट की स्थिति आ
गई । जो प्रतिदिन दैनिक मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करते रहे हैं,मजदूरों के साथ दिन-हीन निराश्रित व असहाय ,दिव्यांगजनो और गरीब वर्ग भी परेशांन हो रहा था। ऐसे में मानव सेवा के लिये सदैव तैयार रहने वाली चचाई के युवाओं की टोली ने बस स्टैंड स्थित प्राथमिक विद्यालय में पण्डित दीनदयाल जनता रसोई का 3 अप्रैल को शुभारंभ करते हुये पहले लोगों को बैठालकर भोजन कराना शुरू किया कुछ दिन बाद प्रशासन ने कहा कि लॉकडाउन के व शोसल डिस्टेंशिंग के निर्देशों का पालन करने हेतु भोजन के पैकेट बनाकर उनके घरों तक पहुंचाएं । प्रशासन ने इस पुण्य कार्य मे लगे सभी युवाओं को कोरोना वलियन्टर्स का पास जारी करते हुऐ सहयोग प्रदान किया।प्रारम्भ में कोरोना वलियन्टर्स ने आपस मे राशि एकत्रित करते भोजन पहुंचना शुरू किया। बाद में इस पुनीत कार्य में समाजसेवीयों ने भी बढ़ चढ़कर सहयोग किया।किसी ने अन्नदान तो किसी ने सब्जी-भाजी व नगद सहयोग किया और सतत जनता रसोई में भोजन पका लोगों के घरों तक पहुंचा मानव धर्म का पालन किया।
ऊर्जा के साथ डटे 
रहे कार्यकर्ता
प्रतिदिन हजारों लोगों को दोनों पहर भोजन पकाकर उनके घरों तक पहुंचाना आसन नही था,लेकिन कोरोना वलियन्टर्स की इस टीम में हर दिन नई ऊर्जा आती रही और वह पूरे सेवा भाव से डटे रहे । एक बात खास रही कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने वाहनों में खुद का व्यय कर धन,अन्न का संग्रहन कर लोगों के घरों तक पहुंचाते रहे। साथ ही प्रतिदिन एक राज्य से दूसरे राज्य होकर अपने घरों को जाने वाले राहगीरों को भी यहां भोजन कराया जाता रहा।
भातीय मजदूर संघ 
ने किया सम्मान
चचाई के कोरोना वलियन्टर्स के प्रतिदिन के इस पुण्य कार्य को सतत करते हुये देख मध्यप्रदेश बिजली
कर्मचारियों की शाखा से सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पण्डित दीनदयाल जनता रसोई पहुंचकर प्रत्येक कार्यकर्ता को गमछा प्रदान कर उनका सहयोग करने के साथ ही एक दिन दोनों पहर के भोजन में व्यय होने वाली राशि का भी सहयोग किया। कोरोना वलियन्टर्स ने इस सहयोग व हौसला बढाने के लिये उनका ह्रदय से धन्यवाद दिया।
कोरोना योद्धाओं 
का करेंगे सम्मान
इस कोरोना नामक वैश्विक महामारी को रोकने के लिये चौबीसों घण्टे तैनात रहने वाले कोरोना योद्धा हमारे स्वास्थ्य कर्मी,पुलिस के जवान,सफाई कर्मी ,पूरे समय मेडिकल सेवायें प्रदान करने वालों के साथ तपती धूप में अनवरत विद्युत सेवा प्रदान करने वाले बिजली कर्मचारियों का चचाई के कोरोना वलियन्टर्स रविवार 3 अप्रेल की शाम उन पर पुष्प वर्षा के साथ गमछा भेंट कर उनका सम्मान करेंगे।
इनका अतुलनीय 
है योगदान
लॉक डाउन के दौरान  3 अप्रैल से लगातार  कोरोना वॉलिंटियर्स के रूप में अपना अमूल्य सहयोग  प्रदान करने वालों में भाजपा नेता श्री मानेंद्र सिंह जी, समाजसेवी धीरेन्द्र सिंह, मीडिया से राजनारायण दुवेदी जी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण फुक्कू सोनी,विश्व हिन्दू परिषद नगर अध्यक्ष दिनेश सिंह राजा,पूर्व केल्हौरि सरपंच रामपाल सिंह लहरू, नवीन महाडिक, उमेश वर्मा,शिव नट, वीरेंद्र श्रीवास, संजू कछवाहा,राजेंद्र बर्मन, इरफान खान,विकास शर्मा, सुमित मेश्राम ,गौरव लखेरा , हेमू सिंह,अंकित सेन, राजेश लखेरा, गोलू बरगनिया, कमलभान बर्मन, रज्जन गुप्ता , ओंकार सारथी ,नीरज चिह्टोल, नकुल मंसूरी संदीप जलतारे,अभिनाश यादव, इरसाद खान, रमेश गुप्ता, रामपाल सिंह, राजकिशोर सिंह, पिंटू केवट, पंकज गुप्ता,सूरज रॉय, दिनेश कोल,बबलू कोरी,विजय मिश्रा, गोविंद दुवेदी, अजीत यादव, राजेश यादव, सौरभ सिंह, मुकेश पटेल, संदीप गुप्ता, प्रकाश कुशवाहा, आदि प्रमुख रहे।

Post a Comment

0 Comments