Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नगर परिषद जैतहरी के जरूरतमंद दिहाडी श्रमिकों को न्यायाधीश परिवार ने किया खाद्यान्न का वितरण

                  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कोविड-19 कोरोना वायरस के फलस्वरूप लाकडाउन के चलते जैतहरी नगर परिषद क्षेत्र में दिहाडी श्रमिकों के समक्ष उत्पन्न खाद्यान्न संकट मैं राष्ट्र हित में नगर परिषद जैतहरी के न्यायाधीश परिवार भी सामने आया और नगर परिषद के 15 वार्डो में जानकारी लेकर डोर टू डोर जाकर खाद्यान्न का
वितरण किया। उक्त कार्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉक्टर सुभाष कुमार जैन एवं भू भास्कर यादव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के मार्गदर्शन मैं यह उल्लेखनीय कार्य किया गया। जैतहरी नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 3 से 5 में कुल 80 तथा वार्ड क्रमांक 6, 10 एवं 11 में कुल 20 तथा वार्ड क्रमांक 12 ,13 ,14 ,15 में कुल 20 परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण लगभग 500 व्यक्तियों को 5 दिनों के लिए भोजन का प्रबंध कर लाभान्वित कराया गया। ज्ञातव्य हो कि वर्तमान में सतना मध्य प्रदेश में पदस्थ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश खालिद मोहतरम अहमद के द्वारा अपने गृहनगर में अपने भाई तारिक अहमद ,हारून अहमद, अधिवक्ता भतीजे इरफान अहमद एवं दानिश अहमद से दूरभाष पर संपर्क कर उक्त कार्य हेतु प्रेरित किया। एवं नगर परिषद जैतहरी के 15 वार्डों में दिहाडी श्रमिकों के परिवारों की जानकारी लेकर लगभग 120 परिवारों को खाद्यान्न राशन का वितरण स्थानीय प्रशासन से सहयोग लेते हुए डोर टू डोर किया गया। जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments