Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कांग्रेस के कर्मचारी हितेषी फैसले को रद्द के निर्णय का कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक करेगी पुरजोर विरोध - जयप्रकाश

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि मध्यप्रदेश में निर्वाचित होकर सत्ता संभालने वाली कांग्रेस पार्टी को भारतीय जनता पार्टी ने एन केन प्रकारेण सत्ता से हटाकर स्वयं काबिज हो गई एवं कांग्रेस के निर्वाचित माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के कर्मचारियों के हितेषी फैसलों को रद्द करने का निर्णय लिया है जो एकतरफा और दुराग्रह पूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों एवं स्थाई कर्मियों को कमलनाथ सरकार द्वारा 16 मार्च 2020 को छठवें एवं सातवें वेतनमान के प्रकाश में क्रमस: 164 % एवं 17 % महंगाई भत्ता स्वीकृत किया गया था। जिसे भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार ने सत्ता संभालने के बाद कर्मचारी हितैषी फैसले को रद्द करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के छोटे कर्मचारियों को न्याय देने का निर्णय कमलनाथ सरकार ने लिया था लेकिन भाजपा ने उस निर्णय को गलत करार दिया है जो उचित नहीं है। एक चुनी हुई सरकार के फैसले को पलट कर भाजपा सरकार कर्मचारियों से बदला लेने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसे फैसले को सड़क से लेकर सदन तक पुरजोर विरोध करेगी। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि कर्मचारियों के हित में कांग्रेस पार्टी ने जो निर्णय लिया था उसे यथावत रहने दे। एवं करोना महामारी की इस विषम परिस्थिति में कर्मचारियों को राहत प्रदान करें।

Post a Comment

0 Comments