(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
गहराते संकट के लिये
जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता तैयार
अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना का संक्रमण गहराने के साथ केन्द्र सरकार तमाम एहतियायी कदम उठा रही है। म प्र सहित सभी राज्यों को भी जनहित मे कुछ कडे आर्थिक कदम उठाने चाहिए । केन्द्र सरकार का अनुकरण करते हुए विधायकों के वेतन में कटौती के साथ दो वर्ष तक विधायक निधि लंबित किया जाना उचित होगा। जिले के पूर्व भाजपा मीडिया प्रभारी एवं जय भारत मंच के जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस आशय की मांग की है।
केन्द्र सरकार के महामहिम राष्ट्रपति,उप राष्ट्रपति सहित सभी सांसदों के 30% वेतन कटौती करते हुए 2 वर्ष तक सांसद विकास निधि निलम्बित किए जाने के निर्णय को अत्यंत सराहनीय एवं स्वागत योग्य बतलाते हुए उन्होंने कहा कि
मेरा मानना है कि राज्य सरकारों को भी केंन्द्र सरकार से प्रेरणा लेकर विधायको एवं विधान परिषद सद्स्यों एवं अन्य सभी जनप्रतिनिधियों के सम्बन्ध में भी ऐसा ही निर्णय लेना देश हित मे होगा।
0 Comments