Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

ज़िला चिकित्सालय को मिली 2 वेंटिलेटर्स की सौग़ात एम॰बी॰पावर जैतहरी ने प्रदान किए 20 लाख लागत के वेंटिलेटर्स

                     (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना संक्रमण से लड़ाई में जहाँ आमजनो द्वारा ज़िम्मेदार आचरण के माध्यम से सहयोग प्राप्त हो रहा है वहीं; समाज सेवियों, आमजनो एवं औद्योगिक संस्थानो द्वारा भी प्रशासन को विभिन्न आयामों में सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में ज़िला चिकित्सालय अनूपपुर को एम॰बी॰ पावर जैतहरी द्वारा 2 वेंटिलेटर्स प्रदान किए गए हैं, जिसके फलस्वरूप अब ज़िला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु कुल वेंटिलेटर्स की संख्या 3 हो गयी है। प्लांट हेड एवं सीईओ एम॰बी॰पावर जैतहरी बी॰के॰मिश्रा, एचआर एडमिन हेड आर॰के॰ खटाना द्वारा शुक्रवार 3 अप्रैल को 20 लाख लागत के वेंटिलेटर्स कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा की उपस्थिति में ज़िला प्रशासन को सुपुर्द किए गए।कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने इस सहयोग हेतु एमबी पावर चेयरमैन रतुल पुरी एवं समस्त एमबी पावर प्रबंधन को धन्यवाद दिया है। प्लांट हेड श्री मिश्रा ने कोरोना से लड़ाई के इस अभियान में सहयोग करने एवं शासन के समस्त निर्देशो के अनुपालन की बात कही। ज़िला चिकित्सालय अधीक्षक एवं सिविल सर्जन डॉ एस॰सी॰राय ने कहा आपात परिस्थितियों में वेंटिलेटर अत्यंत आवश्यक, इनसे कोरोना से संघर्ष करने में बल मिलेगा। इस दौरान कोरोना संक्रमण रोकथाम एवं बचाव नोडल मेडिकल आफ़िसर डॉ आर॰पी॰ श्रीवास्तव सहित ज़िला चिकित्सालय का स्टाफ एवं एम॰बी॰पावर जैतहरी के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments