(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने हाथियो के द्वारा हमला किये गये मृतक परिवारो के लिए 10-10 हजार रूपये कि सहायता राशि देने कि घोषणा की है।ज्ञातव्य हो कि दिनांक 2 अप्रैल 2020 को प्रातः ग्राम पुरगा ज.पं.पुष्पराजगढ मे अचानक छत्तीसगढ़ से आए हाथियों के दल ने गाव में पहुच कर हडकंप मचा दिया और हाथियों के चपेट में तीन लोगों की जान चली गई। पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने कहा कि इस दुखद समय में हम दुखी परिवार के साथ हे। ईश्वर मृतक आत्मा को अपने शरण में ले एवं उनकी आत्मा को शांति मिले एवं दुखी परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहने की क्षमता प्रदान करे । विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र ने तत्काल अपने विधायक स्वेच्छानुदान राशि से प्रत्येक को दस-दस हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। आज पूरा देश करोना वायरस से संघर्ष कर रहा है लागडाउन का पालन करते हुए घर पर ही रहकर शासन के निर्देशानुसार कोरोना को हराने का काम कर रहे हैं। वही पुष्पराजगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पुरगा पंचायत में लगभग 10 से 12 हाथियों के समूह ने 3 ग्रामीणों को कुचल कर मार डाला। जिसमें एक पुरुष, दो महिला शामिल है । मरने वाले अपने खेतो में काम कर रहे थे तभी हाथियों ने इन पर हमला कर दिया। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन अमला घटना स्थल पर पहुंच चुका है और आगे की कार्यवाही कर रहा है।
0 Comments