Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कानून का उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही शहडोल रेंज के ए.डी.जी. जी. जनार्दन की पत्रकार वार्ता

                          (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पुलिस का कार्य जनता को सुरक्षा व्यवस्था देने का तो है ही साथ ही जनता से मिलकर जनता के हित में अच्छी से अच्छी पुलिस व्यवस्था देने के लिए उसके सुझाव भी लेना जरूरी है । शहडोल रेंज के नवनियुक्त ए.डी.जी. अनूपपुर जिले के प्रथम पुलिस अधीक्षक जी. जनार्दन ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहीं। उन्होंने कहा की काफी कम समय जिले में रहने का अवसर मिला उसके बाद काफी स्थानों पर जाना पड़ा। लेकिन जिले की परिस्थितियों से वे वाकिफ थे । उन्होंने पत्रकारों से जिले के संबंध में जानकारी मांगी और आश्वस्त किया कि आने वाले समय में अच्छी कानून व्यवस्था देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि रेत माफिया ,शराब माफिया एवं अन्य माफिया शहडोल संभाग में पनपने नहीं पाएंगे। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यातायात व्यवस्था को कहा कि मजबूत किया जाएगा जिससे आने जाने वालों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जहां आवश्यक होगा वहां चौकी खोली जाएगी इसका परीक्षण करा लिया जाएगा। शहडोल रेंज के ए.डी.जी. जी. जनार्दन ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि जिले में अपराध को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा। जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों एवं पूरे जिले में बाहर से आने वाले लोगों का सत्यापन किया जाएगा उसकी सूची तैयार कराई जाएगी जिससे किसी तरह का अपराध घटित ना हो। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 15% पुलिस बल की कमी है जिसके लिए प्रयास किए जाएंगे कि आवश्यक बल उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को खेल के प्रति खासकर फुटबाल, वालीबाल आदि में रुचि बढ़ाई जाएगी। पत्रकारों की मांग पर उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी पत्रकार के खिलाफ किसी भी तरह का अपराधिक प्रकरण जानबूझकर नहीं लिखा जाएगा। उन्होंने पत्रकारों की बातों को गंभीरता से लिया। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एस.डी.ओ.पी. सुश्री कीर्ति बघेल, टी.आई. प्रफुल्ल राय के साथ ही पुलिस स्टाफ उपस्थित था। पत्रकारों की ओर से मनोज शुक्ला ने बुके देकर शहडोल रेंज के ए.डी.जी. जी. जनार्दन का स्वागत किया। इस अवसर पर काफी संख्या में पत्रकार गण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments