(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) लगातार विधायक बनने के बाद उपेक्षाओं के दौर से गुजर रहे विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक बिसाहूलाल सिंह को कांग्रेस में उनकी वरिष्ठता के अनुरूप कांग्रेश की कमलनाथ सरकार द्वारा महत्व नहीं देने के कारण उन्हें 1 मार्च से अज्ञातवास में जाना पड़ा। उस दिन से ही मध्य प्रदेश
के कांग्रेसी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई थी। विधायक बिसाहूलाल सिंह ने मध्यप्रदेश के सरकार पलटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसका परिणाम सामने आ गया। वरिष्ठता को दर किनार कर कांग्रेस ने विधायक की निरंतर उपेक्षा की। वरिष्ठता का तनिक भी ख्याल नहीं रखा नए नए विधायकों को मंत्री पद से नवाजा जिससे उन्हें काफी दर्द हुआ उनका दर्द मंत्रिमंडल बनने के समय छलका उसके बाद भी कमलनाथ ने उनको महत्व नहीं दिया । काफी संख्या में मंत्रिमंडल गठन के समय अनूपपुर जिले से काफी कांग्रेश जन गए थे लेकिन सभी को निराश होकर आना पड़ा । हताश हो चुके विधायक पूर्व मंत्री अपने अनुभव के अनुसार जिले सहित अपने विधानसभा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए धनराशि लाने के लिए तमाम मंत्रियों मंत्रालय के चक्कर काटते थे जब जाकर धनराशि उपलब्ध होती थी। लेकिन उनके मनमाफिक सरकार से सहयोग नहीं मिल रहा था जिससे उन्हें काफी गंभीरता से विचार करना पड़ा और अज्ञातवास में कुछ विधायकों के साथ जाना पड़ा। जहां पर रणनीति बनाई गई आज उस रणनीति की विजय भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से मिल गई। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनको भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराया और भाजपा पर वरिष्ठ नेता बिसाहूलाल सिंह ने निष्ठा प्रकट की और कहा कि शिवराज हमारे नेता हैं उनसे हम मिलकर क्षेत्र का विकास कर लेंगे। पता चला है कि काफी संख्या में कांग्रेस के लोग वरिष्ठ नेता बिसाहूलाल सिंह से लगाव रखने वाले शीघ्र ही भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने वरिष्ठ नेता विधानसभा क्षेत्र के विधायक के भाजपा में शामिल होने का स्वागत किया है। ज्ञातव्य हो कि आज ही कांग्रेस के राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। और शाम को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण कर लेंगे। यही नहीं उनके समर्थक सभी विधायकों ने भी कांग्रेश से त्यागपत्र दे दिया है और वह लोग भी उनके साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
0 Comments