(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को जी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मां नर्मदा जी कि परिक्रमा करने वाले मां नर्मदा भक्तजनों के लिए पंचकोसी पथ जो 22 किलोमीटर की परिक्रमा है जिसमें 12 किलोमीटर छत्तीसगढ़ राज्य के अन्तर्गत है
जिसके पथ निर्माण हेतु पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अमरकंटक प्रवास पर मिलकर 62.13 लाख रुपए की मांग की। जिस पर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द इस कार्य के लिए राशि आवंटित की जायेगी। जिसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का एवं विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को जी का समस्त मां नर्मदा भक्तजनों द्वार आभार व्यक्त किया गया ।ज्ञातव्य हो कि पवित्र नगरी अमरकंटक मां नर्मदा का उद्गम होने के कारण एक ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है। साथ ही चहू और पहाड़ियों से घिरे होने एवं अद्भुत दर्शनीय स्थल होने के कारण एक पर्यटक स्थल भी है। पंचकोशी परिक्रमा का अत्यधिक महत्व है किंतु मार्ग दुर्गम होने से बहुत कम संख्या में श्रद्धालु मां नर्मदा की पंचकोशी परिक्रमा कर पाते हैं । पंचकोसी परिक्रमा पथ निर्माण हो जाने से श्रद्धालु पंचकोसी परिक्रमा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि परिक्रमा पथ की कुल लंबाई 35.296 किलोमीटर है। जिसमें मध्यप्रदेश की सीमा में कुल लंबाई 22. 783 लागत 140.26 लाख रुपए राशि मध्यप्रदेश शासन से स्वीकृत। छत्तीसगढ़ की सीमा में कुल लंबाई 12.513 लागत 62.13 लाख रुपए। विधायक पुष्पराजगढ़ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उक्त राशि तत्काल स्वीकृत कराई जाए। जिससे उक्त मार्ग का निर्माण एवं आश्रम स्थल एवं सुविधाओं का विकास किया जा सके। जिस पर छत्तीसगढ़ शासन के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने शीघ्र ही राशि स्वीकृति का आश्वासन दिया है।
0 Comments