Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मुम्बई से वापस आए दाहिया परिवार ने स्वयं को किया 14 दिन तक आईसोलेट समाज के सामने प्रस्तुत की मिसाल

                   (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना संक्रमण के खतरनाक दौर से गुजर रहे कुछ कट्टरपंथी तत्वों ने जब एक ओर देश की समूची मानवता को खतरे में डाल रखा है तो वहीं दूसरी ओर मुम्बई से अपनी माता जी के कैंसर का इलाज करवा कर अनूपपुर वापस लौटे दाहिया परिवार ने ना केवल स्वयं इसकी सूचना प्रशासन को दी बल्कि अस्पताल जा कर अपनी प्रारंभिक जांच करवा कर स्वयं को 14 दिन के लिये घर पर ही आईसोलेट कर लिया है।दुर्गेश, दया, राजू दाहिया उत्कृष्ट विद्यालय के सामने रहते हैं। उनकी माता का इलाज मुम्बई में चल रहा है। जब वे वहाँ थे तो लाकडाउन की घोषणा हो गयी। टाटा मेमोरियल मुंबई से इलाज करवा कर एम्बुलेंस से कल 30/3/2020 को रात्रि 9 बजे अनुपपुर पहुँचे । थाना मे सूचना दी , उसके बाद जिला अस्पताल में जा कर दुर्गंश दाहिया ,राजू दाहिया , माँ का परीक्षण करवाया । सुबह समस्त जांच उपराँत डा आर पी सोनी के दिशानिर्देश में सभी ने तय किया कि 14 दिन घर पर अलग -अलग कमरे में रहेगें तथा किसी से भी नही मिलेंगे ।इसके साथ शासन के सभी नियमो का पालन करेंगे । दाहिया परिवार की कर्तव्यनिष्ठा, उनकी जागरुकता को समाज नमन करता है। यह अन्य लोगों के लिये अनुकरणीय है।

Post a Comment

0 Comments