(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जनपद शिक्षा केन्र्द पुष्पराजगढ़ में एक दिवसीय खण्ड स्तरीय प्रश्न मंच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पुष्पराजगढ़ के संकुल केंद्रों से आये छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपने अपने बौद्धिक शिक्षा का उपयोग कर उक्त प्रतियोगिता में उपस्थिति दर्ज कराये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डीपीसी हेमंत खैरवार विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नयनभान सिंह पंचायत समन्यवयक जाग्रत सिंह कार्यक्रम के आयोजक जनपद शिक्षा केन्द्र समन्यवयक हरप्रसाद तिवारी सहित संकुल प्रचार्य बीएसी जन शिक्षक पत्रकार गण सहित विभिन्न बिधालयो से आये छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
प्रश्न उत्तरी कार्यक्रम से प्रतिभागी अपने
अंदर की प्रतिभा को निखारता है-फुन्देलाल
कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित क्षेत्रीय विधायक फुन्देलाल सिंह द्वारा अपने उदबोधन में कहा की इस तरह के प्रश्न उत्तरी कार्यक्रम के आयोजन से प्रतिभागी अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिऐ ऐसे सुनहरे अवसरों पर पुरजोर कोशिश करता है। क्विज़ एक प्रकार का खेल अथवा दिमागी कसरत है जिसमें प्रतिभागी अकेले या टीम में सवालों के सही उत्तर देने का प्रयास करते हैं । क्विज़ एक प्रकार के संक्षिप्त मूल्यांकन भी हैं जिसका प्रयोग शिक्षा या इसी प्रकार के अन्य क्षेत्रों में ज्ञान योग्यता और कौशल में वृद्धि को मापने के लिए किया जाता है।
प्रथम द्वियीय एवं तृतीय प्रतिभागियों
को दिया गया पुरुष्कार
कार्यक्रम में भाग लेकर अब्बल अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पर संकुल बेनीबारी, द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से संकुल अमरकंटक एवं बालक क्षात्रावास करपा एवं तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से संकुल भेजरी एवं संकुल लीलाटोला इन तीनो प्रतिभागियों को मुख्यअतिथि द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार पारितोषिक भेट कर उन्हें पुरुष्कृत किया गया। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
जनपद शिक्षा केन्द्र में रखा
सुरुचि भोज का आयोजन
कार्यक्रम के तुरंत बाद आये हुये अतिथिओ एवं पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विभिन्न संकुल से आये नन्हे मुन्हे क्षात्र क्षात्राओ सहित उपस्थित स्टाफ के बीच सुरुचि भोज की ब्यबस्था जनपद शिक्षा केन्द्र परिसर में ही कराया गया।
0 Comments