(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) विगत दिनों रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा उमरिया की ब्रांच काउंसिल बैठक उमरिया रेलवे कांग्रेस शाखा कार्यालय में हुई । जिसमें संगठन के वार्षिक अधिवेशन एवं मेम्बरशीप पर चर्चा की गई । बैठक के मुख्य अतिथि एवं शाखा प्रभारी संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव जी को नेशनल फेडरेशन इंडियन रेलवे मेन ( इंटक ) के राष्ट्रीय सदस्य निर्वाचित होने पर उमरिया शाख की ओर शानदार स्वागत किया। बैठक को सम्बोधित करते हुते रेलवे मजदूर नेता लक्ष्मण राव ने कहा की पिछले दिनों 27 वह 28 फरवरी 2020 को रेल प्रशासन व रेलवे मजदूर कांग्रेस की जी एम बिलासपुर गौतम बनर्जी की मौजूदगी में हुये जोनल पी एन एम बैठक महामंत्री के एस मूर्ति ने सभी विभागों के समस्याओं को गंभीरता से रखा। मजदूर कांग्रेस की मांग पर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय रेल प्रशासन ने लिये जिसमें प्रमुख है :-
कटनी मुड़वारा टी टी नरेश भवन बनाने का कार्य स्वीकृत हुआ,
सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग में रोस्टर जारी कर सप्ताहिक रेस्ट का आदेश जारी होगा, ट्रैकमैन को इलेक्ट्रीक लोकों शेड 10% व टी एम ओ विभाग में 10% खलासी पद पर विभाग परिवर्तन का आदेश हुआ, सभी विभागों जोनल स्थानांतरण पर समयबद्ध निर्देश का पालन हो, सी आई सी क्षेत्र के पेन्ड्रारोड अनूपपुर , उमरिया क्षेत्र में रोड़ मेडिकल वेन चिकित्सा की सुविधा, पेन्ड्रारोड़,अनूपपुर में आम रेलवे कर्मचारियों के लिये रेलवे रेस्ट हाऊस की मांग पर विचार। इस अवसर पर रेलवे मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज गढे़वाल , कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत कुमार दीक्षित , उपाध्यक्ष महेश यादव , सचिव जावेद खान , सहसचिव अमरनाथ पटेल , संजय पटेल , ऐजाज खान , कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र दास , एवं नीरज गर्ग आदि उपस्थित रहे।
0 Comments