(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) सरकारी उपक्रमों संबंधित विधानसभा समिति सभापति लक्ष्मण सिंह की टीम ने उनके नेतृत्व में अमरकंटक थर्मल पावर स्टेशन चचाई
का निरीक्षण किया। जहां पर विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक बिसाहूलाल सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ जिसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल के साथ ही वासुदेव चटर्जीी एडवोकेट, सरदार करतार सिंह, नगरपालिका अनूपपुर के उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ,जीतू परिहार, श्रीमती गीता सिंह के साथ काफी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे। विधायक बिसाहूलाल सिंह ने इस अवसर पर जहां सरकारी उपक्रमों संबंधित विधानसभा समिति जिसका नेतृत्व वरिष्ठ विधायक सभापति लक्ष्मण सिंह कर रहे हैं उनका व उनकी टीम का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इसके पश्चात अपनी बात रखते हुए उन्होंने बताया कि अमरकंटक थर्मल पावर हाउस के काफी वर्करों ने उनको शिकायतें की हैं। पहले यहां काफी वर्कर काम करते थे अब कुल 450 वर्कर ही बचे हैं। जब नया प्लांट 660 मेगावाट यहां बनेगा तो काम करने वाले वर्करो की संख्या बढ़ेगी और यहां ठेकेदार भी बेरोजगार हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कलेक्टर साहब भी यहां बैठे हैं और सोशल वेलफेयर कि करीब ढाई करोड़ की राशि यहां आती है। लेकिन मुख्य अभियंता ने यह राशि कहां खर्च की? यह कहा पर खर्च की नजर नहीं आ रही। उन्होंने कहा कि वे खुलकर कह रहे हैं मुख्य अभियंता भी यहां बैठे हैं उन्होंने कहा नाराज मत होइएगा आपने सोशल वेलफेयर की राशि कहां खर्च की है? पब्लिक के लिए आप क्या कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए आप ने क्या काम किए हैं? उन्होंने उदाहरण दिया कि कोल माइंस में भी राज्य की पुनर्वास नीति के अंतर्गत 8 किलोमीटर तक पानी, लाइट, सड़क की सभी व्यवस्था कोल माइंस द्वारा की जाती है। आज यहां पर पब्लिक को हटाकर प्लांट की स्थापना की गई है। लाइट यहां से बेच रहे हैं उसका पैसा भी आ रहा है। लेकिन कभी मुख्य अभियंता ने जनप्रतिनिधि विधायकों से कोई चर्चा भी नहीं की सलाह भी नहीं ली। आज कलेक्टर महोदय, अनूपपुर में फ्री में कोचिंग क्लास चला रहे हैं ,अस्पताल, स्कूल ,सड़कों का काम माइनिंग फंड से करा रहे हैं। 40 साल से मैं खुद विधायक हूं आज यहां के लड़के पढ़ेंगे लिखेंगे तो डॉक्टर, इंजीनियर बनेंगे। लगातार प्रयासों से यहां प्रोजेक्ट की स्थापना कराई गई। उन्होंने कहा कि पुराने पावर हाउस को बंद कर नया पावर प्लांट प्रारंभ कराया गया। प्राइवेट कंपनियों को देने की बात चल रही थी जिसका मैंने विरोध किया और बीएचईएल से संपर्क कर यहां के प्रोजेक्ट को फाइनल कराया। चचाई में एक 660 मेगावाट का एवं सारणी में भी प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर कैबिनेट से मंजूरी दिलाई। एवं केंद्र से पर्यावरण की स्वीकृति भी कराई। कोयला नहीं मिलने के कारण प्लांट शुरू नहीं हो पा रहा है जिसके लिए लगातार प्रयास कर रहा हूं। विधायक बिसाहूलाल सिंह ने लोक लेखा समिति के सामने अमरकंटक थर्मल पावर हाउस की कार्यप्रणाली पर काफी नाराजगी व्यक्त की। एवं कहा कि सोशल वेलफेयर की राशि इनके द्वारा खर्च नहीं की जा रही।
जिससे यहां की स्थिति काफी खराब हो चुकी है। सड़क , बिजली, पानी इस समस्या से लोग जूझ रहे हैं। जिस पर सरकारी उपक्रमों संबंधित विधानसभा समिति के सभापति लक्ष्मण सिंह ने मुख्य अभियंता को निर्देशित किया कि विधायक बिसाहूलाल सिंह इस विभाग के मंत्री रह चुके हैं उनसे सलाह लेकर उनके साथ बैठक कर और उनके निर्देश पर सोशल वेलफेयर की राशि खर्च करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि सोशल वेलफेयर की राशि विधायक बिसाहूलाल सिंह से चर्चा के उपरांत ही खर्च करें। इस अवसर पर काफी कांग्रेसजन भी उपस्थित थे।
0 Comments