Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

लिटिल स्टेप्स प्ले स्कूल में गणतंत्रता दिवस पर प्रेसिडेंट बार काउंसिल ने किया ध्वजारोहण

                         (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) नन्हे, नन्हे बच्चों की लिटिल स्टेप्स प्ले स्कूल मैं गणतंत्र दिवस एक अलग अंदाज में मनाया गया जहां प्रसिडेंट बार काउंसिल दुर्गेश पांडे ने ध्वजारोहण कर बच्चों को गणतंत्र दिवस पर अपनी बात कही वही इस अवसर पर विद्यालय ने कुछ कार्यक्रम आयोजित किए। जिसमें नृत्य, भाषण ड्रामा आदि की प्रस्तुति हुई तथा बच्चों के लीडरशिप
डेजिग्नेशन की बेडज सेरिमनी संपन्न हुई जिसमें सानिया चतुर्वेदी (हेड गर्ल) , श्रेयस पांडे (हेड बॉय) , समीक्षा सिंह (असिस्टेंट हेड गर्ल ) ,संस्कार दाहिया (असिस्टेंट हेड बॉय ),अरमान सिंह मसराम ( डिसिप्लिन कैपिटल ),प्रशांत पटेल (डिसिप्लिन कैप्टन) , आरुषि सिंह (क्लीनलीनेस कैप्टन ), वेदांश केशरवानी (क्लीनलीनेस कैप्टन) , ओम सोनी (स्पोर्ट्स कैप्टन) , प्रिंस रौतेल (स्पोर्ट्स कैप्टन) , के रूप में अपनी जिम्मेदारी ली मुख्य अतिथि दुर्गेश कुमार पांडे ने भाषण के दौरान स्कूल के स्टाफ और बच्चों को अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी प्रिंसिपल प्रशांत अग्रहरी ने कार्यक्रम में अभिभावकों से चर्चा की और उन्हें बच्चों को ट्रीट करना , प्रोत्साहन बढ़ाना , समझाना कब चाहिए उसके बारे में बताया और अभिभावकों से निवेदन किया कि वह बच्चों के बेस्ट फ्रेंड बने उन्होंने। कार्यक्रम अच्छे से संपन्न होने का सारा श्रेय अपने पूरे स्टाफ वर्षा नामदेव, अर्चना द्विवेदी, मंजूलता सिंह , मीना मिश्रा , जागृति रैकवार, संतोषी राव अंजलि मिश्रा और सीता राठौर को दिया जो
लगातार 3 दिनों से सुबह शाम मेहनत कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अच्छी भूमिका निभाई और स्कूल के बच्चों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जो काफी संख्या में उपस्थित होकर बच्चों का उत्साह बढ़ाते नजर आए प्रिंसिपल प्रशांत अग्रहरी ( मेंबर ऑफ लोकल मैनेजमेंट कमिटी लिटिल स्टेप्स) ने बताया की यह बस शुरुआत है और आने वाले समय में हम पूरे जिले को एक बहुत ही अच्छी और उम्दा शैक्षणिक संस्थान देने जा रहे हैं जो बस बच्चों का भविष्य तो सवारेगे ही वही इस विद्यालय के बच्चे आगे जाकर देश परदेश में अपना नाम रोशन करेंगे।

Post a Comment

0 Comments