(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक बिसाहू लाल सिंह निरंतर, अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ ही संपूर्ण जिले के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने हाल ही में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री माननीय रमेश पोखरियाल जी को पत्र लिखकर अनूपपुर में प्रारंभ हुए केंद्रीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए मांग की। इसके साथ ही उन्होंने अनूपपुर जिला मुख्यालय में नवीन नवोदय विद्यालय प्रारंभ कराए जाने की मांग भी केंद्रीय मंत्री से की। जिस पर केंद्रीय मंत्री मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली माननीय रमेश पोखरियाल जी के निजी सचिव बीआरसी पुरुषोत्तम ने विधायक पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह को पत्र प्रेषित कर जानकारी दिया है कि नियमानुसार उचित कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग को पत्र प्रेषित किया गया है। जिस से उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में अनूपपुर जिला मुख्यालय में प्रारंभ केंद्रीय विद्यालय के भवन निर्माण के साथ ही नवीन नवोदय विद्यालय मिलने की उम्मीद की जा सकती है। उक्त आशय की जानकारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संतोष अग्रवाल एडवोकेट एवं जिला कांग्रेस महामंत्री भगवती प्रसाद शुक्ला ने देते हुए बताया कि माननीय विधायक बिसाहू लाल सिंह के प्रयासों से अनूपपुर में जहां केंद्रीय विद्यालय के लिए भवन के निर्माण की स्वीकृति शीघ्र मिलने की उम्मीद है। वही नवीन नवोदय विद्यालय की स्थापना भी जिला मुख्यालय अनूपपुर में होने की पूरी संभावना है। उन्होंने विधायक बिसाहू लाल सिंह को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी है और कहां है कि माननीय विधायक जी प्रदेश के साथ साथ ही केंद्रीय सरकार से भी निरंतर प्रयास कर कार्यों को अंजाम तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
0 Comments