(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश के अंतिम कोने में बसी अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी इन दिनों निर्माण कार्यों की श्रृंखला में काफी आगे है। विधायक निर्वाचित होने के बाद बिसाहूलाल सिंह ने अपनी पोटली जैतहरी नगर परिषद के लोगों के लिए खोल दी जिसका परिणाम है की विकास देखते ही बनता है। यहां पर जब से नगर परिषद अध्यक्ष पद पर श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला काबिज हैं एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी राममिलन तिवारी जब से पदस्थ हैं दोनों के ही आपसी सामंजस्य से नगर परिषद दिनों दिन प्रगति पथ पर अग्रसर है। नगर परिषद जैतहरी ने वर्ष 2019-20 में जो कार्य पूर्ण किए हैं उसमें प्रमुख है वार्ड क्रमांक 6 में सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 10- 11 में नाली निर्माण कार्य ,वार्ड क्रमांक 3 में मीट मार्केट निर्माण कार्य ,वार्ड क्रमांक 1 सुरेश साहू से खिन्ना नाला तक नाली निर्माण कार्य,, वार्ड क्रमांक 10 में किशोर के घर के पास नाली निर्माण कार्य ,वार्ड क्रमांक 10 गायत्री मंदिर से थाना तक नाली निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं। जबकि कुछ कार्यों के लिए निविदा जारी की जा चुकी है । उसमें प्रमुख हैं वार्ड क्रमांक 4 से 1 तक सीसी रोड निर्माण कार्य ,वार्ड क्रमांक 3 मुक्तिधाम में बाउंड्री बाल निर्माण ,वार्ड क्रमांक 7 कांजी हाउस की भूमि पर शॉपिंग कंपलेक्स निर्माण ,वार्ड क्रमांक 11 में नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 1 में सीसी रोड निर्माण कार्य, शासकीय कन्या विद्यालय जैतहरी में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण ,वार्ड क्रमांक 1 में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य डीएमएफ मद से जिसमें शासन द्वारा 25 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई है। इस तरह जैतहरी नगर परिषद विकास की गिनती में अपना एक अलग स्थान बनाई हुई है। आने वाले दिनों में अनूपपुर जिला कि शान नगर परिषद जैतहरी बनेगी। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला का कहना है की विधायक बिसाहूलाल सिंह के आशीर्वाद से एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी राममिलन तिवारी की सक्रियता से जैतहरी नगर परिषद अपना एक अलग स्थान आने वाले समय में मतदाताओं के सहयोग से बनाएगी। उन्होंने कहा कि उनके द्वार मतदाताओं के लिए सदा खुले हुए हैं। जो भी समस्या एवं जैतहरी के विकास के लिए जो भी सुझाव हो वह उन तक पहुंचाएं। उनकी परिषद में जितनी ताकत होगी वहां से निदान कराया जाएगा। नहीं तो विधायक के मार्फत मध्यप्रदेश शासन से समाधान करा लिया जाएगा और जैतहरी को प्रदेश में अलग पहचान दिलाई जाएगी।
0 Comments