(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) विकास कार्यों की चरणों में जिला मुख्यालय अनूपपुर भी प्रगति पथ पर है। विधायक पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्रयासों से निरंतर विकास के लिए धनराशि उपलब्ध हो रही है और उसका समुचित उपयोग भी किया जा रहा है । पूर्व में शंकर मंदिर से पिपरिया, कासा, दूधमनिया सड़क मार्ग 15 किलोमीटर का निर्माण कार्य कराया गया था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में उक्त सड़क की देखरेख के अभाव में सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है । जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। विधायक पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के महाप्रबंधक एवं वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर उक्त सड़क मार्ग जिसकी चौड़ाई 7 मीटर की होगी इसके निर्माण में 11 करोड़ 64 लाख की लागत आएगी यह 15 किलोमीटर लंबा सड़क मार्ग होगा। जिस पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शीघ्र ही टेंडर के उपरांत तत्काल उक्त सड़क का कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। जिससे पैदल यात्रा वाले एवं वाहन से यात्रा करने वालों को सुविधा प्राप्त होगी। विधायक के प्रयासों से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की स्वीकृति से लोगों में काफी खुशी व्याप्त है सभी ने विधायक बिसाहूलाल सिंह के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
0 Comments