(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) विगत दिनों ट्रेन नंबर 18029 शालीमार कुल्ला एक्सप्रेस में अपनी केंसर पीड़ित माँ का इलाज मुम्बई से करवाकर रायपुर लौट रहे यात्री अनुराग दर्शन पिता द्वारिका प्रसाद का दवाइयों, और कुछ स्वर्ण आभूषण और कागजातों से भरा बैग ट्रेन के कंडक्टर के उसी रंग के बैग के साथ बदल गया और ट्रेन के जाने के बाद यात्री को जानकारी हुई। तो तुरन्त ड्यूटी पर उपस्थित महिला जी आर पी लक्ष्मी बाँधे एवं प्रमिला ठाकुर से सम्पर्क साधा तो उन्होंने सीटीआई आफिस, रायपुर में उसी वक्त ड्यूटी से लौटे सीटीआई ए एल राव को बताया । तो श्री राव ने ट्रेन नंबर 18029 के टीटीइ रंजन कीरो से फोन पर सम्पर्क कर तिल्दा स्टेशन के केंटीन संचालक महेश को सूचना देकर यात्री का बैग उतरवाकर शिवनाथ एक्सप्रेस से रायपुर वापिस मंगवाकर उनको बेग सौंप दिया। और टीटीई बैग अहमदाबाद एक्सप्रेस से चक्रधरपुर भिजवाया। यात्री ने रेल के टीटीई और महिला जीआरपी सिपाहियों की त्वरित कार्यवाही कर बेग वापिस पाने पर भारतीय रेलवे का आभार जताया।
0 Comments