Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिले के 12 प्रमुख दुर्घटना संभावित क्षेत्र चिन्हित यातायात करेगी समुचित व्यवस्था - बृहस्पति साकेत

 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिले में दुर्घटना की बढ़ती हुई संख्या को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन को समुचित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। इस परिपेक्ष्य में यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत द्वारा जिले के 12 प्रमुख दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित किया गया। इसी अनुक्रम में दिनांक 28 फरवरी 2020 को पुलिस अधीक्षक कक्ष में अति.पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन एवं यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत, एमपीआरडीसी. के अधिकारी, पीडब्ल्यूडी. के कार्यपालन यंत्री, पीडब्ल्यूडी. के एस.डी.ओ. एनएच. के अधिकारी की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें दुर्घटना रोकने के प्रभावी उपायों के बारे में चर्चा की गई। जिसमें जिला यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने प्रमुख दुर्घटना प्रभावी क्षेत्र सांधा तिराहा, पसला गेट, बुढ़ानपुर वन चैकी थाना कोतमा, टोल प्लाजा बिजुरी, किरर घाटी, जलेश्वर तिराहा इत्यादि में यातायात संकेतक, प्रकाश की समुचित व्यवस्था एवं रम्बल स्ट्रीप लगाने की योजना बताई। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस संबंध मैं अति.पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन एवं जिला यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत को संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर उक्त कार्यवाही को कराने हेतु निर्देशित किया गया। इस संबंध में संबंधित विभाग द्वारा यातायात संकेतक व अन्य कार्यवाही करने की बात कही गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा बढ़ती हुई दुर्घटना को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने की दिशा में निर्देशित किया गया।

Post a Comment

0 Comments