Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

माहेश्वरी समाज शहडोल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन 23 को सभी समाज भाग ले -सुनील


     (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष सुनील मंत्री ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि माहेश्वरी समाज सामाजिक कार्यों की श्रृंखला में अब 23 फरवरी को रक्तदान शिविर आयोजित करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहडोल एवं अनूपपुर जिले को शामिल कर माहेश्वरी समाज का गठन किया गया और यह समाज अपने सामाजिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रम भी जरूरतमंद लोगों के लिए आयोजित करते आ रहा है। इस समाज में पुरुष एवं महिला दोनों अपनी बराबर की भागीदारी निभाते हुए कार्य कर रहे हैं। पूर्व में इस समाज ने शहडोल एवं अनूपपुर में छात्राओं के लिए सेनेटरी नैपकिन मशीन लगाई उसके अच्छे परिणाम सामने आए। उसके बाद माहेश्वरी समाज के लोगों ने पुराने कपड़े, कॉपी, किताब अन्य सामग्री एकत्रित कर दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में जाकर जरूरतमंदों को वितरित किया ठंडी में कंबल का वितरण किया जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की। अब माहेश्वरी समाज शहडोल मैं रक्तदान शिविर आयोजित करने जा रहा है जिसमें माहेश्वरी समाज तो अपनी सहभागिता निभाएंगा ही साथ ही उन्होंने अन्य समाज के लोगों से भी सहभागिता निभाने का निवेदन किया है। बताया गया कि डॉक्टर पवन जी मूंदड़ा एवं डॉक्टर श्रीमती मंजुला जी मूंदड़ा के निवास मूंदड़ा मेटेरनिटी होम पांडव नगर शहडोल मैं उक्त आयोजन 23 फरवरी 2020 रविवार को दोपहर 1.00 बजे से 5.00 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने अपील की कि रक्तदान शिविर मैं माहेश्वरी समाज के साथ अन्य सभी समाज बंधुओं से निवेदन है कि रक्तदान शिविर में उपस्थित होकर इस आयोजन को सफल बनाएं ।

Post a Comment

0 Comments