(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में जिला भाजपा अनूपपुर के द्वारा 25 जनवरी को प्रदेश सरकार के खिलाफ व जिले में धान विक्रय से वंचित रह गए किसान तिपान नदी पर रेत के अवैध उत्खनन को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन रैली का आयोजन इंदिरा तिराहे पर पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे के नेतृत्व में किया गया। इंदिरा तिराहा में आम सभा के बाद भाजपा की रैली तहसील कार्यालय पहुंची जहां पर भाजपाइयों द्वारा तहसील कार्यालय का घेराव कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम कमलेश पुरी को सोपा गया जिसमें लेख किया कि कांग्रेस की सरकार जब से प्रदेश में आई है तब से दुराग्रह पूर्ण तरीके से विभिन्न प्रकार की अनुचित कार्रवाई कर रही है ।कभी अतिक्रमण के नाम पर तो कभी माफिया उन्मूलन के नाम पर ।कांग्रेस की सरकार या तो अपने राजनीतिक विरोधियों को परेशान कर रही है या फिर आम जनता के बीच भय का वातावरण पैदा कर भ्रष्टाचार के नए-नए तरीके निकाल रही है। प्रदेश भर में माफिया के नाम पर जो कार्रवाई हो रही है उसमें कांग्रेश से जुड़े लोगों के अवैध अतिक्रमण छोड़े जा रहे हैं जबकि भाजपा से जुड़े लोगों के द्वारा वैद्य कागज दिखाए जाने के बाद भी उनके निर्माण तोड़े जा रहे हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि वह भी चाहते हैं कि मध्यप्रदेश में माफिया के विरुद्ध कार्रवाई चले लेकिन इस कार्रवाई में भारी पक्षपात किया जा रहा है जो न्याय संगत नहीं है। भाजपा ने मांग की है कि कार्रवाई करने से पहले सरकार पूरे प्रदेश के माफियाओं की सूची सार्वजनिक करें यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो यह माना जाए कि सरकार की नियत में खोट है ।भाजपा ने कहा कि वह अपने स्तर पर सभी जिलों में अवैध निर्माण की सूची बनाना प्रारंभ कर दिया। इसके साथ ही कांग्रेस के बड़े नेताओं पर सवाल उठाते हुए भाजपा ने कहा है कि उनके द्वारा बड़े पैमाने पर शासकीय भूमि पर कब्जा किए गए हैं कांग्रेस की सरकार के द्वारा नागरिकों को डरा धमका कर अवैध वसूली करने के नोटिस भेजे जा रहे हैं। नागरिकता संशोधन कानून के नाम पर सरकार के मुखिया खुलेआम संविधान की अवमानना कर रहे हैं और ऐसे लोगों को प्रश्रय देते हुए कानून व्यवस्था बनाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई कर रहे हैं जिससे अधिकारी कर्मचारियों में भी भय का वातावरण निर्मित हो रहा है ।भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की सरकार और उनके मुख्यमंत्री से माफियाओं की सूची सार्वजनिक करने, आम आदमी को सरकारी भय से बचाने, अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कराने और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे दमन को तत्काल रुकवाने की मांग की है।
तिपान पर ज्ञापन
भाजपा द्वारा आज दिये गए ज्ञापन में जैतहरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिवनी में स्थित तिपान नदी पर हो रहे रेत के अवैध उत्खनन पर भी ज्ञापन दिया गया और लेख किया गया कि जितनी स्वीकृति रेत खनन के लिए दी गई है उससे कहीं ज्यादा वहां पर पोकलैंड मशीन लगाकर दिन रात अवैध उत्खनन किया जा रहा है जिससे नदी का स्वरूप ही बदल गया है इस बिंदु को लेकर भी भाजपा ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा
धान के लिए तिथि
बढ़ाने की मांग
किसानों की गई शासन द्वारा धान खरीदी पर भी चिंता जाहिर करते हुए जिला भाजपा ने ज्ञापन सौंपा है कि किसानों की महत्वपूर्ण फसल धान आज भी शासन की उदासीनता की वजह से खुले में पड़ी हुई है किसानों को सोसाइटी में कभी ग्रेडिंग कभी सरवर के नाम से परेशान किया गया और किसान तय समय तक अपनी फसल को सोसाइटी में नहीं भेज सका किसानों की मांग के अनुसार उनकी धान खरीदी 15 दिवस और अधिक बढ़ाने की मांग भाजपा द्वारा की गई ज्ञापन के दौरान प्रदर्शन के प्रभारी पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल गुप्ता ,जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह, लव कुश शुक्ला, गजेंद्र सिंह सिकरवार, मनोज द्विवेदी ,प्रभात मिश्रा, भूपेंद्र सिंह सेंगर, हीरा सिंह श्याम ,गजेंद्र सिंह, शिवरतन वर्मा ,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील गौतम, जितेंद्र भट्ट , स्वपनिल पांडे पुष्पेंद्र जैन, प्रकाश मिश्रा, पीयूष पटेल, मनोज दुबे ओम प्रकाश अग्रवाल आदि भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments