(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) वन मण्डल अनूपपुर अंतर्गत वन परिक्षेत्र अमरकंटक के भुण्डाकोना के कक्ष क्र.पी.एफ.246 में अनुभूति कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल
सिंह मार्को ने कहा कि हम सभी को वन,पर्यावरण,वन्यप्राणी,औषधि पौधों को बचाना,उनकी रक्षा करना हमारा नैतिक दायित्व है। इस दिशा में सभी को कार्य करना चाहिये। वन क्षेत्रों मे वृक्षो की कटाई पर्यावरण का संरक्षण के साथ वन्य प्राणियों की सुरक्षा करनी चाहिये। ताकि समाज को लाभ मिल सके। इस दौरान उन्होने सभी से अधिक से अधिक वृक्षारोपण किये जाने की अपेक्षा करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित 120 स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आम जन को शपथ दिलाई । तथा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया। इस दौरान एम.एस.भगदिया वन मण्डलाधिकारी अनूपपुर ने बच्चो को वनो,वन्यप्राणियों के साॅथ अमरकंटक में पाये जाने वाले औषधि पौधों की जानकारी दी। इस दौरान बच्चों को जंगल भ्रमण कराकर पक्षी दर्शन,नेचर ट्रेल्स,प्रकृति व्याख्या,पेड़ पौधों,वन्यप्राणियों,पक्षियों के संरक्षण तथा औषधियों की उपयोगिता की जानकारी दी। इसके पूर्व छात्र-छात्राओं की मौखिक प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी। कर्मचारी विद्यालय के शिक्षक वन समिति के पदाधिकारी सम्मलित रहे।
1 Comments
Very helpful information for agriculture students.
ReplyDeletePlease visit...Forest in Hindi