(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (भारत सरकार का उद्यम मिनी रत्न) के माध्यम से अब एक नई शुरूआत की जा रही है जिसमें आम जनता को दर्शनीय स्थल का भ्रमण करने के लिए अब ज्यादा खर्च करने की आवश्यकता नहीं पडेगा, किफायती दर में कोई भी भारत दर्शन का लाभ उठा सकता है, आईआरसीटीसी के इंचार्ज भानू प्रकाश लाल तथा टूरिज्म सुपरवाइजर हेमंत यादव ने अनूपपुर रेलवे जंक्शन में आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेषन लिमिटेड जो रेल मंत्रालय का उपक्रम है वित्तीय वर्ष 2019-20 के निर्देशन अनुसार भारत दर्शन तीर्थ यात्रा का आयोजन कर रहा है इस यात्रा के सफलता के उपरांत आगे भी यात्राएं आयोजित की जायेगी। नवरात्रि के अवसर पर कामख्या देवी भारत दर्शन यात्रा 25 मार्च 2020 से प्रारंभ होगी। यात्रा 9 दिनों की होगी, जो भंडारा रोड से प्रारंभ होकर कोलकाता, गुहाटी तथा गया तक जायेगी। यात्रा में प्रमुख दर्शनीय स्थल कोलकाता, काली मंदिर, गंगा सागर, दक्षिणाश्वेर मंदिर, बिडला मंदिर,गोहाटी, असम, कामाख्या देवी मंदिर, नौ ग्रह मंदिर, शंकर देव कला क्षेत्र, गया विहार, वशिष्ठत मुनी आश्रम, शिव मंदिर के अलावा अन्य स्थानो का भी भ्रमण कराया जायेगा। टूरिज्म इंचार्ज भानू प्रकाश लाल ने मीडिया के प्रश्नाें का जवाब देते हुए कहा कि इस यात्रा में यात्रियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जायेगा और उसके लिए डाॅक्टरो की टीम पूरी यात्रा में साथ चलेगी साथ ही यात्रियों की मदद के लिए 80-90 लोगों की अलग टीम रहेगी। इतना ही नहीं प्रत्येक यात्री बोगी में सुरक्षा गार्ड के अलावा सभी यात्रियों का बीमा भी किया जायेगा। इस यात्रा गाडी में एक एसी तथा 12 स्लीपर कोच होंगे। धार्मिक यात्रा ट्रेन अपने निर्धारित समय पर तय किये गये स्थान पर पहुॅंचे, इसके लिए पूरी प्लानिंग की गई जिससे यात्रियों को कोई असुविधा न हो। जिसे भी यह यात्रा करनी होगी, उसे 9 दिनों दर्शन यात्रा हेतु 8510 रू. प्रति व्यक्ति के हिसाब से देना होगा। इस पैकेज में यात्रियों को स्लीपर क्लास तथा सभी चीजे मुफ्त होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे हेल्पलाइन नं.7670968321 जारी किया है जिस पर कोई भी जानकारी ली जा सकती है।
0 Comments