(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) दिनांक 23-01-2020 को देवास जिले के आदिवासी समुदाय के सैकड़ों लोग विधायक पूर्व मंत्री व आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष माननीय बिसाहूलाल सिंह जी से भोपाल स्थित उनके बंगले पर मिलकर बताया कि वे तीन पीढ़ियों से वन भूमि पर इनका कब्जा है तथा परिवार का पालन पोषण इसी भूमि पर कृषि करके चल रहा है। भूमि का पंजीयन दावा भी किया है इसके बाद भी वन विभाग द्वारा जबरिया भूमि पर फेसिंग कर कब्जे से वंचित किया जा रहा है। जबकि सरकार के वचन पत्र में उल्लेख है की वन अधिकार अधिनियम 2006 एवं संशोधन 2013 के तहत वन भूमि पर जिन आदिवासियों को पट्टा नहीं मिला है उसको दिलवाएगे। ग्राम शेती पोस्ट बावड़ी खेड़ा तहसील कन्नौद जिला देवास के आशीष उईके एवं अन्य ने आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष माननीय बिसाहूलाल सिंह जी को बताया वर्तमान मे वन विभाग वाले रास्ता बंद कर उन्हें बेदखल करने की साजिश कर रहे हैं । माननीय बिसाहूलाल सिंह जी ने देवास कलेक्टर को निर्देश दिये कि कांग्रेस पार्टी व मुख्यमंत्री ने वचन पत्र मे भी उल्लेख किया है कि आदिवासी जहॉ रह रहे हैं उन्हे वहॉ से हटाया नहीं जायगा। इसलिये उन्हें परेशान न किया जाय बल्कि उनके कब्जा भूमि का सर्वे कर उन्हें पट्टा देने की कार्यवाही करें तथा सड़क पानी बिजली आदि की सुविधा भी दिलायी जाय। इस विषय पर माननीय विधायक बिसाहूलाल सिंह जी ने माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से चर्चा कर कार्यवाही हेतु निवेदन किया है।
0 Comments