Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

विधायक द्वारा घोषित नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सड़क निर्माण का कार्य भी हुआ प्रारंभ

  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) विधायक निर्वाचित होने के बाद प्रथम बार अनूपपुर स्टेशन चौक पर आयोजित स्वागत समारोह में विधायक बिसाहूलाल सिंह ने घोषणा की थी कि नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत सड़कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। उसी तारतम में पूर्व में स्टेशन चौक से थाना तिराहा तक सड़क का निर्माण कार्य हो चुका था। अब शेष बचे सड़क मार्ग का निर्माण कार्य भी युद्ध स्तर पर प्रारंभ हो चुका है। विधायक बिसाहूलाल सिंह ने अपने स्वागत समारोह में किए गए वादे को मूर्त रूप देने का काम प्रारंभ करा दिया। जिससे नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले नागरिकों को काफी खुशी है। वार्ड नंबर 2 में सड़क निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है उसके बाद बस्ती में सड़क निर्माण का कार्य होने के बाद नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 8 में भी सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा। विधायक के प्रयासों का सभी कांग्रेसजनों ने स्वागत किया है।

Post a Comment

0 Comments