(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह ने बताया कि अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के लिए खनिज प्रतिष्ठान निधि से 69 लाख 35 हजार के विभिन्न कार्य स्वीकृत कराए गए हैं। जिनमें प्रमुख है ग्राम पंचायत फुनगा में कब्रिस्तान निर्माण कार्य स्टेडियम के बगल में 14 लाख 96 हजार रुपए, बाउंड्रीवाल निर्माण मुरधवा 9 लाख 96 हजार रुपए ,मुरधवा मैं घाट सीढ़ी निर्माण रामसागर तालाब के पास 14 लाख 50 हजार रुपए, आरसीसी पुलिया निर्माण प्राथमिक पाठशाला के पास शंभू के खेत के पास पुलिया क्रमांक 1 -2 लाख 50 हजार रुपए, आरसीसी पुलिया प्राथमिक शाला शंभू के खेत के पास पुलिया क्रमांक 2- 2 लाख 70 हजार रुपए, आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य प्राथमिक पाठशाला मार्ग में शंभू के खेत के पास पुलिया क्रमांक 3 -2 लाख 75 हजार रुपए, बमहनी में आरसीसी पुलिया निर्माण दहकुड़िया नाला के पास 11 लाख 98 हजार रुपए, आरसीसी पुलिया निर्माण जोगी बांध नाला के पास 10 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। जिसका कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह ने बताया कि निरंतर प्रस्ताव बनाकर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली हर पंचायतों में विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह कार्य योजनाओं को अंतिम रूप देकर मध्यप्रदेश शासन से संबंधित विभाग से स्वीकृति करा कर कार्य के लिए राशि आवंटित कर रहे हैं। जिससे पंचायत स्तर पर जनता की भावनाओं के अनुरूप कार्यों को अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायत की जो भी आवश्यकता होगी उसको पूरा कराने में विधायक बिसाहूलाल सिंह कभी पीछे नहीं रहेंगे।

0 Comments