(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) आज 80% जनसंख्या खेती पर निर्भर है 75 से 80% लोग खेती का कार्य करते हैं हम सबका दायित्व है की खेती को किस ढंग से फायदा पहुंचाया जाए खेती में किसान कैसे तरक्की करें यह हम सब को सोचना है। उक्त आशय के विचार किसान कल्याण एवं कृषि विभाग द्वारा आयोजित कृषक संगोष्ठी एवं प्रशिक्षण शिविर में विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक बिसाहूलाल सिंह ने मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यूरिया खाद आई और तमाम तरह की खाद आई लोगों ने अच्छी पैदावार की लेकिन संपूर्ण खाद आने से जमीन को नुकसान हुआ जमीन की उर्वरा
शक्ति खत्म हो गई। कृषि उपसंचालक से इस संबंध में चर्चा की गई कि किसानों को कैसे फायदा पहुंचाया जाए किसानों की जमीन की उर्वरा शक्ति खत्म हो रही है तो यह बात सामने आई कि हम जैविक खेती से किसानों को फायदा पहुंचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि खनिज प्रतिष्ठान मद से हम जैविक खेती के लिए मदद कर रहे हैं। आज कोयला की खदान, गिट्टी की खदान, रेत की खदान से आमदनी हो रही है। उस आमदनी की राशि से कुछ पैसे जैविक खेती के लिए भी दिए जा रहे हैं। अभी जैतहरी ब्लॉक में दे रहे हैं और भी उसे आगे बढ़ाएंगे। कृषि को लाभ का धंधा बनाना है कुछ लोग कहते हैं कि किसान रोजगार गारंटी में जाते हैं उन्होंने कहा कि किसी भी किसान को रोजगार गारंटी में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। खेती में ही तमाम कार्य हैं इसके लिए 24 घंटे देख रेख करना पड़ेगा तो खेती लाभ का धंधा बन जाएगी। खेती में कार्य करने के लिए समय देंगे तो निश्चित ही खेती लाभ का धंधा बनेगा। आज करोड़ों रुपए सरकार दे रही है इस ओर किसानों को भी ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष अग्रवाल एडवोकेट, भगवती प्रसाद शुक्ला, योगेंद्र राय, राघवेंद्र पटेल, रूपन राव आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।
0 Comments