Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अमरकण्टक मे मनाया कांग्रेस का 134 वा का स्थापना दिवस

                  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) अमरकण्टक के वार्ड क्रमांक 12 दलवीर कालोनी मे कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का 134 वां स्थापना दिवस मनाया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछडावर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष महामण्डलेश्वर आचार्य लक्ष्मणदास बालयोगी जी महाराज रहे। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमे मुख्य रूप से लक्ष्मीचंद जैन, धनंजय तिवारी, बलीराम केवट, नरेंद्र कुमार सोनी, चुन्नू जैन, राजू बर्मन आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष महामंडलेश्वर आचार्य लक्ष्मण दास बाल योगी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि कांग्रेस की स्थापना 28 दिसम्बर 1885 को हुई थी। यह पूरे भारत की सबसे पुरानी पार्टी है और सबसे शक्तिशाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेश की स्थापना दिवस आज है एवं म.प्र. में मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के एक वर्ष भी पूर्ण हो चुके हैं। आज पूरे प्रदेश में विकास की लहर देखते ही बनती है। उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से अपील की कि कांग्रेश की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं और कांग्रेस के वचन पत्र के किए गए जो वादे पूरे हो चुके हैं उनको लोगों को बताएं । उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष माननीय सोनिया गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेश पूरी शक्ति के साथ खड़ी है और मध्य प्रदेश में माननीय कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेश सतत विकास की ओर अग्रसर है । कार्यकर्ताओं को चाहिए कि गुटबाजी को त्याग कर कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए एकजुटता के साथ कार्य करें।

Post a Comment

0 Comments