(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर। (अंचलधारा) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति सदस्य अनिल गुप्ता ने दिनांक 20 दिसम्बर 2019 को अपने पत्र क्रमांक 257/रेल/2019 ने उप महाप्रबंधक (सामान्य) द.पू.म.रेलवे बिलासपुर से मांग कि है कि शहडोल संसदीय क्षेत्र में कटनी से वेंकटनगर तथा बिजुरी से अनूपपुर रेल जंक्शन सहित छत्तीसगढ़ के सरगुजा, कोरिया, जिला एवं बिलासपुर जिला का नवीन जिला मरवाही-पेण्ड्रा रोड के यात्रियों के लिए नागपुर नियमित फास्ट ट्रेन चलायी जाये जिससे उच्च कोटि की स्वास्थ्य सुविधा, उच्च शिक्षा व व्यवसायिक क्षेत्र के यात्रियों को नागपुर यात्रा सुविधा मिल सके। रीवा से नागपुर वाया कटनी, शहडोल, अनूपपुर,बिलासपुर ट्रेन, इलाहाबाद- वाराणसी से नागपुर वाया कटनी, शहडोल, अनूपपुर बिलासपुर, कटनी से नागपुर वाया शहडोल, अनूपपुर, बिलासपुर फास्ट ट्रेन, बिलासपुर-कटनी-डेमू ट्रेन जो बिलासपुर से प्रातः 07 बजे प्रस्थान है, उसमें परिवर्तन कर 07.30 या 08.00 बजे किया जाये। जिससे इतवारी से बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन नं.18240 का कनेक्शन मिल सके। वर्तमान में शिवनाथ भी बिलासपुर 07.00 बजे प्रातः पहुॅचती है, बिलासपुर से शहडोल मेमू 06.00 बजे उसके बाद बिलासपुर-कटनी डेमू 07.00 बजे प्रस्थान एक घंटे के अंतराल दूसरी ट्रेन से ट्राफिक भी नहीं जिससे रेलवे को राजस्व क्षति होती है, परिवर्तन कर नागपुर इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन की कनेक्टविटी दी जाये। क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति सदस्य अनिल गुप्ता रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए समय-समय पर रेलवे के उच्च अधिकारियों को अवगत कराते रहते हैं और शहडोल संभाग के लिए रेलवे के माध्यम से क्या लाभ मिल सकता है इसको लेकर हमेशा सक्रिय रहते हैं और इसी का परिणाम रहा है कि उनके प्रयासों से शहडोल संभाग को कई उपलब्धियां रेलवे के माध्यम से मिली भी है। श्री गुप्ता ने एक बार फिर पत्र लिखकर रेलवे के अधिकारियों को उक्त मांग से अवगत कराया है यदि वह मांग पूरी हो जाती है निश्चित ही आने वाले समय में शहडोल संभाग के अलावा छत्तीसगढ़ के रहने वालों को भी इसका लाभ मिलेगा दो प्रदेशों के मध्य स्थित इकलौता अनूपपुर जंक्शन अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है और यहां पर सुविधाओं को लेकर हमेशा आवाज अनिल गुप्ता ने उठाई है एक बार फिर से तमाम मुद्दों को लेकर रेलवे अधिकारियों को पत्र लिखा है।
0 Comments